25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सभ्य समाज को आईना दिखाता नाटक ‘दिलवाले दुल्हनिया दे जाएंगे’

आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर कला साहित्य संस्कृति, पुरातत्व विभाग और रविंद्र मंच की ओर से टैगोर थिएटर का आयोजन किया जा रहा है । इसी के तहत शुक्रवार को मंच पर नाटक 'दिलवाले दुल्हलिया दे जाएंगे' का आयोजन किया गया।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Rakhi Hajela

Apr 28, 2023

सभ्य समाज को आईना दिखाता नाटक 'दिलवाले दुल्हनिया दे जाएंगे'

सभ्य समाज को आईना दिखाता नाटक 'दिलवाले दुल्हनिया दे जाएंगे'

आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर कला साहित्य संस्कृति, पुरातत्व विभाग और रविंद्र मंच की ओर से टैगोर थिएटर का आयोजन किया जा रहा है । इसी के तहत शुक्रवार को मंच पर नाटक 'दिलवाले दुल्हलिया दे जाएंगे' का आयोजन किया गया। नाटक के लेखक अनुरोध शर्मा और निर्देशक सुप्रिया शर्मा रही। नाटक की कहानी एक विवाहित दंपत्ति राज और सिमरन की नोकझोंक नफरत और प्रेम पर आधारित है नाटक में पति-पत्नी बात बात पर इतना झगड़ते रहते हैं कि नौबत तलाक तक आ पहुंचती है और फिर आयोजित होता है एक विवाह विच्छेद समारोह। नाटक में गृहस्थी जीवन के छोटे-छोटे दृश्यों के माध्यम से आज की दहेज प्रथा,शिक्षा प्रणाली और संस्कृति बचाओ के नाम पर पनपती गुंडागर्दी पर जोरदार व्यंग्य किया। पूरे कथानक को लेखक ने बहुत सुंदरता से हास्य के ताना बाने के साथ बुना है जिससे दर्शक दिल खोल कर हंस सके। नाटक दर्शकों को हंसाने में कोई कसर नहीं छोड़ता।नाटक में सिमरन बनी साक्षी खानवानी और राज के रूप में नितिन सैनी ने सशक्त अभिनय किया साथ ही राहुल शर्मा,राहुल बैरवा, दीक्षांत शर्मा, रजत शर्मा, अक्षत शर्मा, केशव, अभिषेक,प्रदीप खटीक,अंशु कटारिया, प्रियांशु पारीक ए अंजलि ने विभिन्न भूमिकाओं में अभिनय किया।