28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video: पहले भाभी फिर ननद को बनाया शिकार, किया गंभीर घायल, अस्‍पताल में भर्ती

जयपुर के रामनगरिया थाना क्षेत्र का मामला, पालतु कुत्ते ने पहले भाभी और अब ननद को काटा, मालिक के खिलाफ मामला दर्ज

less than 1 minute read
Google source verification
dog attacked

जयपुर. रामनगरिया थाना क्षेत्र में एक पालतु श्वान व उसके मालिक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है। पुलिस ने बताया कि जगतपुरा स्थित महादेव नगर निवासी कोचिंग संचालक दीपक चड्ढा ने रिपोर्ट दर्ज करवाई, जिसमें बताया कि उनके अपार्टमेंट में ऊपर वाली फ्लोर पर रहने वाले अनिल अग्निहोत्री ने खूंखार श्वान पाल रखा है।

कई बार कहने के बावजूद श्वान को खुला छोड़ देते हैं। श्वान ने दीपक की पत्नी को काट लिया था। अन्य कई लोगों पर भी श्वान हमला कर चुका। दीपक की बहन निशा 25 मई को उनसे मिलने आई थी। निशा अपार्टमेंट में प्रवेश कर रही थी, तभी अनिल का बेटा नितिन श्वान को नीचे ला रहा था। श्वान ने निशा के पैर को पकड़ लिया।

काफी मशक्कत के बाद नितिन ने श्वान के मुंह से बहन का पैर छुड़वाया। श्वान के इस हमले से निशा के पैर में गहरा घाव हो चुका और काफी खून बहने लगा। बहन को आरयूएचएस हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया। घटना के संबंध में उलाहना देने पर आरोपियों ने धमकी दी।