
जयपुर। विश्वकर्मा थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह इलेक्ट्रोनिक्स कंपनी के गोदाम में आग लग गई। सूचना पर पुलिस और फायर बिग्रेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची। आग बुझाने के लिए बारह फायर बिग्रेड की गाड़ियों ने कई चक्कर लगाए। आग में गोदाम में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया। प्राथमिक तौर पर आग लगने का कारण शार्ट—सर्किट को माना जा रहा है।
विश्वकर्मा थाना पुलिस ने बताया कि रोड नंबर नौ पर इलेक्ट्रोनिक्स सामान का गोदाम है। जिसमें बड़ी संख्या में पंखे, कूलर, एसी और फ्रीज सहित अन्य सामान था। सुबह अचानक गोदाम से धुंधा और आग की लपटे उठनी लगी। इस पर फायर बिग्रेड को सूचना दी गई। जिसके बाद विश्वकर्मा थाना पुलिस और फायर बिग्रेड की गाड़ी मौके पर पहुंची।
आग बढ़ने पर विश्वकर्मा फायर स्टेशन के साथ ही विद्याधर नगर से भी फायर की गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। जिन्होंने कई चक्कर लगाकर आग पर काबू पाया। पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही है।
Published on:
24 Mar 2021 07:52 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
