23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

राजस्थान : सवालों में घिरा PWD, आग में जले रिकॉर्ड या सबूत?, देखें वीडियो

PWD office Dausa : सार्वजनिक निर्माण विभाग करोड़ों रुपए की सड़क और अन्य निर्माण योजनाएं संचालित करता है। ऐसे में रिकॉर्ड रूम में रखे दस्तावेजों का जलकर राख हो जाना बड़ी प्रशासनिक चूक है।

Google source verification

जयपुर

image

Savita Vyas

Jun 10, 2025

जयपुर। दौसा जिले के बस स्टैंड के पास स्थित सार्वजनिक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) कार्यालय में आज सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब रिकॉर्ड रूम से अचानक धुआं उठता दिखा। सुबह करीब 7 बजे लगी आग से रिकॉर्ड रूम में रखी वर्षों पुरानी महत्वपूर्ण फाइलों, योजनाओं के दस्तावेज और सरकारी रिकॉर्ड को जलाकर राख कर दिया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आग लगने की सूचना तत्काल दमकल विभाग को दी गई, लेकिन जब तक दमकलों ने आग पर काबू पाया, तब तक पूरा रिकॉर्ड रूम जल चुका था। आग लगने के कारणों का अभी तक स्पष्ट पता नहीं चल पाया है। शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है। बताया जा रहा है कि आग लगने से जो दस्तावेज बचे भी, वे पानी की तेज बौछारों से नष्ट हो गए। फिलहाल प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है और विभागीय स्तर पर नुकसान का आकलन किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले ही एक अधिकारी का रिटायरमेंट हुआ था।