26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर में अचानक बड़ी संख्या में मरने लगे काले मुंह के बंदर, आस-पास के क्षेत्रों में फैली दहशत

अनदेखी : असाध्य बीमारी से जूझ रहे बंदर, डेढ़-दो महीने से बंदरों में फैल रही बीमारी, स्थानीय लोग बोले: शिकायत के बाद भी अफसर नहीं दे रहे ध्यान

2 min read
Google source verification
a3.jpg

देवेन्द्र सिंह राठौड़ / जयपुर। एक ओर जहां गत दिनों एक घायल बंदर को बाइक पर बैठाकर एक चिकित्सक का वीडियो वायरल हुआ। जिसे लोगों ने खूब सराहा। वहीं दूसरी ओर राजधानी में सैकड़ों बंदरों को लेकर नगर निगम और वन विभाग के अफसरों की घोर लापरवाही देखने को मिल रही है। कारण कि कदम्ब कुंड क्षेत्र में प्रवास कर रहे बंदर इन दिनों त्वचा की गंभीर बीमारी से जूझ रहे है। हालत यह है उनके हाथ और पांव बुरी तरह से खराब हो रहे है। इस बीमारी के प्रकोप से कई बंदरों की मौत होने की भी आशंका जताई है।

दरअसल, ब्रह्मपुरी, कदम्ब डूंगरी इलाके में काले मुंह के कई बंदरों के हाथ-पांव में गंभीर बीमारी देखी जा रही है। स्थानीय आशीष भट्ट ने बताया कि कंदम कुंड इलाके में छतरियों के पीछे बंदरों में ज्यादा दिक्कत देखने को मिल रही है। दो महीने से यह हालात बने हुए है। इसको लेकर वन विभाग के एसीएफ जगदीश गुप्ता से संपर्क किया तो, उन्होंने कन्नी काट ली।

स्थानीय सत्यनारायण शर्मा ने बताया कि यह त्वचा की बीमारी है। ज्यादा होने पर बंदरों के हाथ- पांच में खून बहने लगता है। इस गंभीर बीमारी से जूझकर कई बंदर मर भी चुके है। इसके बावजूद भी इन पर ध्यान नहीं दे रहे है। नगर निगम के अफसर भी अनदेखी कर रहे है। दोनों विभागों के अफसरों की आए दिन शिकायत कर रहे है लेकिन कोई भी सुध नहीं ले रहा है।

जिम्मेदार बोले, जानकारी नहीं, पता करवाएंगे
वन विभाग के वरिष्ठ पशु चिकित्सक अशोक तंवर ने बताया कि हाइपर केरोटोसिस नामक बीमारी से काले मुंंह के बंदर चपेट में आ रहे है। लोग उन्हें मीठा खाने को देते है। जिससे उन्हें इस तरह की बीमारी हो रही है। यह एक दूसरे से नहीं फैलती है। झुंड में कुछेक ही चपेट में आते है। कदम्ब कुंड इलाके में इसके प्रकोप की बात सामने नहीं आयी है। पता करवा लेते है।

शिकायत नहीं मिली, निस्तारण
नगर निगम के पशुधन सहायक राकेश गुप्ता का कहना है कि इस तरह की कोई शिकायत मिली नहीं है। टेंडर न होना और नहीं पकडऩे जैसी कोई बात नहीं है। अगर ऐसा मामला है तो दिखवा लेते है।