
पहली बार जयपुर आया, यहां सांड़ ने बस से उतरते ही मारी टक्कर, मौत
जयपुर। आवारा जानवरों का आतंक शहर में कम नहीं हो रहा है। आए दिन इनकी वजह से दुर्घटनाएं हो रही हैं। रविवार शाम को भानपुर निवासी गिर्राज शर्मा सांड़ की चपेट में आने से मौत हो गई। वे रामगढ़ मोड़ बस स्टैंड पर घर जाने के लिए खड़े थे। पीछे से सांड़ ने आकर टक्कर मारी और वो उछलकर दूर जाकर गिरे।
वहां मौजूद लोगों ने पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। यहां चिकित्सकों ने हालत देख वापस भेज दिया। कुछ लोग जवाहर सर्कल स्थित एक निजी अस्पताल में लेकर गए। जहां, मृत घोषित कर दिया। जयपुरिया अस्पताल में सोमवार सुबह पोस्टमार्टम किया गया और उसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया। मृतक गिर्राज के जीजा रवि शर्मा ने बताया कि वो इससे पहले कभी जयपुर अकेला नहीं आया। इस बार ही अकेला आया था। घर में दो बेटे और दो बेटियां हैं।
पहले भी हो चुके हादसे
वर्ष 2017 में सांड़ों की लड़ाई में विदेशी सैलानी जपन लैम्प की चौड़ा रास्ता में मौत हो गई थी।
वर्ष 2022 में प्रताप नगर निवासी ओमप्रकाश (30) घर लौट रहा था। सडक़ पर अचानक सांड़ के आने से ओमप्रकाश की बाइक टकरा गई। इस हादसे में उसकी मौत हो गई।
Published on:
14 Nov 2022 06:16 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
