23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पहली बार जयपुर आया, यहां सांड़ ने बस से उतरते ही मारी टक्कर, मौत

निगम के लापरवाह सिस्टम ने ले ली जान, सांड़ ने पीछे से टक्कर मारी... उछलकर दूर गिरा युवक, मौत, रामगढ़ मोड़ पर रहता है आवारा जानवरों का झुंड, डर के साये में निकलते हैं लोग

less than 1 minute read
Google source verification
jaipur

पहली बार जयपुर आया, यहां सांड़ ने बस से उतरते ही मारी टक्कर, मौत

जयपुर। आवारा जानवरों का आतंक शहर में कम नहीं हो रहा है। आए दिन इनकी वजह से दुर्घटनाएं हो रही हैं। रविवार शाम को भानपुर निवासी गिर्राज शर्मा सांड़ की चपेट में आने से मौत हो गई। वे रामगढ़ मोड़ बस स्टैंड पर घर जाने के लिए खड़े थे। पीछे से सांड़ ने आकर टक्कर मारी और वो उछलकर दूर जाकर गिरे।

वहां मौजूद लोगों ने पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। यहां चिकित्सकों ने हालत देख वापस भेज दिया। कुछ लोग जवाहर सर्कल स्थित एक निजी अस्पताल में लेकर गए। जहां, मृत घोषित कर दिया। जयपुरिया अस्पताल में सोमवार सुबह पोस्टमार्टम किया गया और उसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया। मृतक गिर्राज के जीजा रवि शर्मा ने बताया कि वो इससे पहले कभी जयपुर अकेला नहीं आया। इस बार ही अकेला आया था। घर में दो बेटे और दो बेटियां हैं।

पहले भी हो चुके हादसे
वर्ष 2017 में सांड़ों की लड़ाई में विदेशी सैलानी जपन लैम्प की चौड़ा रास्ता में मौत हो गई थी।

वर्ष 2022 में प्रताप नगर निवासी ओमप्रकाश (30) घर लौट रहा था। सडक़ पर अचानक सांड़ के आने से ओमप्रकाश की बाइक टकरा गई। इस हादसे में उसकी मौत हो गई।