
जयपुर। गुलाबी नगरी विंटर वैकेशन में पर्यटकों से आबाद रही। आमेर फोर्ट से लेकर जंतर मंतर तक पर्यटक ही पर्यटक दिखे। जितने पर्यटक शहर में आए इतने पहले कभी नहीं आए। 23 दिसंबर से एक जनवरी तक आमेर फोर्ट पर 1.39 लाख पर्यटक पहुंचे। पिछले साल दिसंबर मेें 2.15 लाख पर्यटक आए थे। इस बार यह संख्या बढ़कर 2.60 लाख हो गई। यह अपने आप में रिकॉर्ड है।
फिल्मों की वजह से खिंचे चले आते लोग
आमेर फोर्ट में आजादी से पहले से ही फिल्मों की शूटिंग होती आ रही है। सबसे पहले यहां पर लाइट ऑफ एशिया फिल्म की शूटिंग हुई थी। बीते दिनों यहां कंगना रनौत अभिनीत फिल्म मणिकर्णिका की भी शूटिंग हुई थी। इसके आलावा यहां दर्जन भर से अधिक फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है। यही वजह है कि देसी-विदेशी इसे देखने के लिए आते हैं। पहाड़ी पर बने विशाल फोर्ट और आने-जाने का रास्ता सुगम होने की वजह से पर्यटकों की प्राथमिकता में रहता है।
समय के साथ बढ़ता जा रहा पार्किंग का मर्ज
जिस तरह से शहर में पर्यटक उमड़ा उससे एक बार फिर यातायात व्यवस्था की पोल खुल गई। लाख दावे करने के बाद भी पर्यटकों की परेशानी कम नहीं हुईं। इन दस दिनों की बात करें तो वाहनों की गति में ब्रेक तक लग गए। ट्रैफिक स्मूथ रहे, इसके लिए यातायात पुलिस ने 30 जवानों का अतिरिक्त जाप्ता भी लगाया था, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी।
पर्यटकों ने उठाया लुत्फ
अब तक की बात करें तो इस साल सबसे ज्यादा पर्यटक गुलाबी नगरी आए हैं। आमेर फोर्ट की बात करें तो बीते साल की तुलना में यहां पर सुविधाओं में भी इजाफा किया। उन सभी सुविधाओं का पर्यटकों ने लुत्फ उठाया है। गोल्फ कार्ट से पर्यटक महल तक आए हैं।
पंकज धरेंद्र, अधीक्षक आमेर फोर्ट
होटल और रेस्टोरेंट्स में रही भीड
इस बार पर्यटकों की संख्या बीते साल की तुलना में अधिक रही। होटल और रेस्टोरेंट्स पर भी इसका असर देखने को मिला। नए साल तक सभी होटल लगभग फुल थे। वहीं रेस्टोरेंट्स में लोगों को खाने के लिए इंतजार करना पड़ रहा था।
अजय अग्रवाल, अध्यक्ष, होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन ऑफ राजस्थान
बाजार में लगे चार चांद
पर्यटकों की संख्या बढऩे से गुलाबी नगरी के बाजारों में भी चार-चांद लगे है। हवामहल, नेहरू बाजार और बापू बाजार में पर्यटकों का झुकाव अधिक रहता है। पैदल चलते हुए इन बाजारों से पर्यटक खूब शॉपिंग करते हैं। पिछले साल की तुलना में 20 से 25 फीसदी तक की ग्रोथ हुई है।
सुभाष गोयल, अध्यक्ष, जयपुर व्यापार संघ
Updated on:
03 Jan 2018 05:40 pm
Published on:
03 Jan 2018 05:37 pm

बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
