
जयपुर।
मानसरोवर थाना इलाके में स्विमिंग पुल में नहाने गए किशोर की डूबने से मौत हो गई। इस संबंध में परिजनों ने एस.आर स्विमिंग पुल के मालिक और कर्मचारी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस ने बताया कि कीरो की ढाणी गेट नम्बर 2 निवासी रतन मेहरा ने रिपोर्ट दी। जिसमें बताया कि उसके पास ही भाई बाबूलाल का परिवार रहता है। दो भतीजे मनीष और कमल रहते है। कमल (15) मंडी में काम करने जाता है। 18 अप्रेल भतीजा कमल और उसके दोस्त असलम, विकास, लक्की चारों घर से सुबह 11 बजे बाइक से पत्रकार कॉलोनी के पास एस.आर.स्विमिंग में नहाने आए थे। कमल न हाते समय पुल में डूब गया। यह देख कमल के साथी और स्विमिंग पुल संचालक कमल को धनवन्तरी हॉस्पीटल में लेकर आए। 19 अप्रेल को धनवन्तरी हॉस्पीटल में इलाज नहीं होने के कारण उसे जे.के लोन अस्पताल में भर्ती करवाया जहां तबियत बिगड़ने से उसकी मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि स्विमिंग पुल संचालक की लापरवाही के कारण कमल स्विमिंग पुलिस ने महाते समय डूबा जिससे उसके अंदर पानी भर गया।
Published on:
22 Apr 2024 09:49 pm

बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
