
हथियारों की सप्लाई करने वाला शातिर बदमाश को दबोचा
जयपुर। पुलिस कमिश्नरेट की सीएसटी टीम ने हथियारों की सप्लाई करने वाले शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है। हथियारों की सप्लाई करने से पहले ही पुलिस ने उसे धर दबोचा। पुलिस ने उसके पास से चार देशी कट्टा बरामद किए है।
पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी दिलशाद पाड़ा मंडी एटा उत्तर प्रदेश का रहने वाला है और गलता गेट जयपुर में किराए के मकान में रहता है। आरोपी दिलशाद ने पुलिस पूछताछ में बताया कि अवैध हथियार देशी कट्टा उत्तर प्रदेश से दस दस हजार रुपए में खरीदकर लाता है और बड़ा मुनाफा कमाने के लिए जयपुर शहर और आस-पास के क्षेत्र में सप्लाई करता है। पुलिस ने उसके पास से चार देशी कट्टा बरामद किए है जो वह सप्लाई के लिए लाया था। पुलिस अब यह पता लगा रही है कि वह किन लोगों को सप्लाई करने के लिए देशी कट्टा लेकर आया था।
Published on:
02 Jan 2024 06:16 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
