
सऊदी अरब से आ रहे युवक को नशीला बिस्कुट खिलाकर बस में लूटा बैग
सिंधी कैंप थाना इलाके में सऊदी अरब से आ रहे युवक के साथ बस में नशीला बिस्कुट खिलाकर बैग चुराने का मामला सामने आया है। इस संबंध में पीड़ित ने चालक-परिचालक सहित अन्य के खिलाफ थाने में मामला दर्ज करवाया।
पुलिस ने बताया कि इस संबंध में रामनगर शास्त्री नगर निवासी जाफर अली ने थाने में मामला दर्ज करवाया। जिसमें बताया कि 16 फरवरी को वह सऊदी अरब से दिल्ली एयरपोर्ट पर उतर कर राजस्थान जयपुर के लिए धौला कुआ दिल्ली से बैठा था। सुबह चार बजे विकास ट्रेवल्स की बस से वह जयपुर के लिए रवाना हुआ। उसके साथ दो बैग, एक हैण्ड बैग सहित अन्य सामान था।
बिस्कुट खाते ही हो गया बेहोश
जाफर अली ने पुलिस को बताया कि बस में बैठने के कुछ देर बाद ही कंडक्टर और चालक का परिचित उसके पास आकर बैठ गया। धीरे धीरे बातचीत शुरू कर दी। इसी दौरान उसने बिस्कुट खाने को दिया तो मना कर दिया। बार बार कहने के बाद जब उसने एक बिस्कुट ले लिया। बिस्कुट खाते ही उस पर बेहोशी छाने लगी। पीड़ित का कहना है कि चालक और परिचालक उसे बेहोशी की हालत में अस्पताल ले जाने की बजाय विकास ट्रेवल्स के ऑफिस के बाहर पटक गए। यहां तक बस की डिग्गी में रखा उसका सामान भी ले गए। बैग में जरूरी दस्तावेज, आठ हजार रुपए, सऊदी की करेंसी 90 रियाल और नया पैक मोबाइल रखा हुआ था। पीड़ित का कहना है कि चालक परिचालक ने साजिश रचकर उसके साथ लूटपाट। किसी अनजान व्यक्ति ने उसे एसएमएस अस्पताल में भर्ती करवाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Published on:
26 Feb 2023 12:53 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
