
गंगानगर के रायसिंहनगर में महिला को फोन करने की रंजिश को लेकर समेजा पुलिस थाना क्षेत्र के गांव 16 एसजेएम में अपने खेत में काम कर रहे एक युवक का अपहरण कर 14 एसजेएम में ले जाकर मारपीट कर हत्या करने के मामले में पुलिस ने गुरुवार को तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
थाना प्रभारी महावीर स्वामी ने बताया कि मृतक के भाई ने एक दम्पत्ती सहित 5 लोगों के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज करवाया था। इसमें आरोपी कल्याणराम पुत्र माडूराम निवासी 4 केएसएम बांडा हाल 14 एसजेएम समेजाकोठी, विनोद कुमार पुत्र शंकरलाल निवासी 19 एनपी व नरसीराम पुत्र सुरजभान उम्र 34 साल निवासी 19 एनपी और दो आरोपी मां-बेटे निर्मला और जोतराम गिरफ्तार किया गया।
यह है मामला
गांव बांडा निवासी दुलीचंद पुत्र गणेश नाथ गांव 16 एसजेएम अपने खेत में सरसों की फसल की रखवाली के लिए खेत में बने एक कमरे में रहता था। देर शाम आरोपी कल्याण राम व उसका ***** विनोद उसे बाइक पर जबरन अपहरण कर अपने घर 14 एसजेएम ले गए जहां उसके साथ मारपीट की। जिससे उसके शरीर पर गंभीर चोटें पहुंची।
दुलीचंद का अपहरण होने की सूचना उसके भाई रमेश कुमार को गांव के धर्मपाल ने दी। पुलिस को दी रिपोर्ट में रमेश कुमार ने बताया कि सूचना मिलने पर जब 14 एसजेएम कल्याण राम के घर पहुंचा तो उसका भाई दुलीचंद नीचे जमीन पर पड़ा था वह शरीर पर उसके चोटों के निशान थे।
पिटाई में चली गई जान
पुलिस के मुताबिक आरोपी कल्याण राम, उसका साले विनोद उसकी पत्नी निर्मला, पुत्र जोतराम औश्र नयासिंह उससे मारपीट की। उससे मारपीट करने का कारण पूछा तो आरोपियों ने बताया कि उसकी पत्नी को फोन करता था। रमेश कुमार ने पुलिस को बताया कि 108 से वह अपने भाई को समेजा चिकित्सालय ले गया। जहां डाक्टरों ने गंभीर हालत होने से गंगानगर रेफर कर दिया जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने पांचों आरोपियों के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज किया था।
Published on:
17 Mar 2023 10:28 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
