21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बड़ी खुशखबरी : नहीं है बैंक जाने की जरूरत, अब किसी भी डाकघर से निकाल सकते हैं पैसा, पूरे देश में जारी हुए नियम

Aadhaar Enabled Payment System - AEPS : डाक विभाग ( Indian Post Office ) ने पूरे देश में आधार इनेबल पेमेंट सिस्टम ( AEPS - Aadhaar Enabled Payment System ) योजना शुरू कर दी है। इस Scheme के तहत ग्राहक Bank Account का पैसा किसी भी Post Office से निकाल सकेंगे। AEPS से जुड़ने के बाद Postman ही Balance Enquiry, Mini Statement, Cash Withdrawal और अन्य इंक्वायरी देगा। IPPB - Indian Post Payment Bank के एक साल पूरा होने के मौके पर यह योजना शुरू की गई है।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

rohit sharma

Sep 07, 2019

जयपुर। राजस्थान समेत पूरे देश में डाक विभाग ( Department of Posts ) ने बड़ी खुशखबरी दी है। गांव हो या शहर हर जगह अब बैंकिंग ( Banking ) की सुविधा बेहद आसान होगी। साथ ही बैंक की लंबी कतारों से परेशान लोगों की भी राहत मिलेगी। इसके लिए सिर्फ आपको आधार कार्ड की जरूरत होगी। जी हां अब आप आधार कार्ड ( Aadhar Card ) से बैंक खाते का पैसा अपने नजदीकी डाकघर ( Indian Post Office ) से भी निकाल सकेंगे।

डाक विभाग ने पूरे देश में आधार इनेबल पेमेंट सिस्टम ( AEPS - Aadhaar Enabled Payment System ) योजना शुरू कर दी है। इस योजना के तहत ग्राहक बैंक खाते का पैसा किसी भी डाकघर से निकाल सकेंगे। बस ग्राहक का बैंक खाता आधार से जुड़ा होना चाहिए। ये योजना पूरे देश में लागू हुई है। विभाग के इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक ( IPPB - Indian Post Payment Bank ) के एक साल पूरा होने के मौके पर यह योजना शुरू की गई है।

AEPS से क्या-क्या सुविधा मिलेगी
- देश के किसी भी कोने से, किसी भी बैंक में खाता हो डाकघर के जरिए पैसा निकाल सकेंगे।
- किसी भी बैंक से पैसा अपने IPPB के खाते में ट्रांसफर ( Money Transfer ) कर सकेंगे।
- माइक्रो एटीएम ( Micro ATM ) की पुल मनी सुविधा से दूसरे बैंकों से पैसा आसानी से घर बैठे ट्रांसफर करवा सकते हैं
- अगर ग्राहक ब्रांच आफिस या विभाग के 300 मीटर के दायरे में लेनदेन करता है तो सुविधा निशुल्क होगी। इससे दूरी होने पर डोर स्टेप चार्ज ( Door Step Charge ) लगेगा।
- AEPS से जुड़ने के बाद डाकिया ही बैंक बैलेंस ( Balance Enquiry ), मिनी स्टेटमेंट ( Mini Statement ), कैश विड्रॉल ( Cash Withdrawal ) और अन्य इंक्वायरी देगा।


AEPS सुविधा के लिए क्या होना चाहिए जरूरी
- चाहे आप देश के किसी भी कोने में हो लेकिन आपके क्षेत्र में डाकघर होना जरूरी है।
- ग्राहक का बैंक अकाउंट आधार से लिंक होना जरूरी है।
- ग्राहक का खाता इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में भी हाेना चाहिए।

IPPB खाते में क्या नहीं कर सकते हैं
- आईपीपीबी खाते में फिलहाल नकदी जमा नहीं करवा सकते हैं।
- आधार से आधार फंड ट्रांसफर नहीं कर सकते हैं।