
Aaj Ka Ank Jyotish 8 April 2021 Aaj Ka Ank Rashifal 8 April 2021
जयपुर. अंक ज्योतिष में मूलांक देखा जाता है। न्यूमरोलाजिस्ट पंडित एमकुमार शर्मा के अनुसार जन्म तिथि का योग मूलांक होता है। उदाहरणार्थ किसी की जन्म तिथि 23 मार्च हो तो उसकी जन्म तारीख के अंकों का योग 2+3=5 है। अर्थात उनका मूलांक 5 होगा। जबकि जन्म तिथि, जन्म माह और जन्म वर्ष का कुल योग भाग्यांक कहलाता है। किसी का जन्म 17—10—1969 को हुआ तो उनके सभी अंकों के योग यानि 1+7+1+0+1+9+6+9=34=7 होगा. अर्थात उनका भाग्यांक 7 होगा।
गुरुवार को 08 अप्रैल 2021 है यानि आज का 08 है। न्यूमरोलाजिस्ट पंडित एमकुमार शर्मा बताते हैं कि आज का भाग्यांक भी 08 है। मूलांक 04, 07 और 08 वालों का आज का दिन बहुत अच्छा साबित हो सकता है। लोहा सीमेंट आदि के कारोबार से संबंधित या छोटी नौकरियों में लगे मूलांक 08 वालों को आज कोई अहम सफलता मिल सकती है।
मूलांक 1
व्यापार—व्यवसाय में नए लोगों से मुलाकात आपके लिए लाभदायक होगी। करियर में आगे बढ़ने का कोई अच्छा मौका मिलेगा। प्रेम संबंधों के लिए आज का दिन अनुकूल रहेगा। लवलाइफ से संबंधित परेशानियो का हल निकलेगा।
लकी नंबर 03
लकी कलर सिल्वर
मूलांक 2
आज कारोबारियों को बड़ा फायदा हो सकता है। नौकरी में दौड़भाग करनी पड़ सकती है, इससे थकान महसूस होगी। संतान सुख प्राप्त हो सकता है। लवमेट से कोई शुभ समाचार मिल सकता है। दांपत्य संबंधों के लिहाज से आपका दिन मिला-जुला रहेगा।
लकी नंबर 09
लकी कलर लाल
मूलांक 3
बिजनेस के नजरिए से आपका दिन समान्य रहेगा पर आपके खर्चे भी बढ़ सकते हैं। नौकरी में किसी से नोकझोंक के आसार बन रहे है, मौन बनाए रखें। आज लाइफ पार्टनर का ध्यान रखने की जरूरत है।
लकी नंबर 01
लकी कलर गोल्डन
मूलांक 4
आपकी आर्थिक स्थिति में मजबूती आएगी। बिजनेस में आपका दिन ठीक-ठाक रहेगा लेकिन पैसों के लेन-देन में सावधानी बरतनी चाहिए। नई नौकरी की प्लानिंग कर सकते हैं। लव पार्टनर से मुलाकात कर सकते हैं।
लकी नंबर 03
लकी कलर सिल्वर
मूलांक 5
बिजनेस में आपको खासा लाभ हो सकता है। नौकरी के कामों में आज आप थोड़े सुस्त हो सकते हैं। लवमेट या लाइफ पार्टनर के साथ कुछ विवाद होने की आशंका है। पार्टनर के साथ संवेदनशील व्यवहार करने की जरूरत है।
लकी नंबर 04
लकी कलर गोल्डन
मूलांक 6
आज धन लाभ होगा। कारोबार के लिहाज से आपका दिन बेहतरीन रहेगा। नौकरी से जुड़े लोगों के लिए दिन फेवरेबल है। आपको आज लवमेट से पूरी तरह मदद मिलेगी। वैवाहिक जीवन में कोई नई खुशी प्राप्त हो सकती है।
लकी नंबर 5
लकी कलर लाइट ब्लू
मूलांक 7
आपका दिन फेबरेबल रहेगा, आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। बिजनेस में आपको कोई खुशखबरी मिल सकती है। ऑफिस में लोगों से सहयोग मिलता रहेगा। लवमेट या लाइफ पार्टनर से रिश्ते और मजबूत होंगे। जीवनसाथी से धन लाभ होगा।
लकी नंबर 05
लकी कलर नेवी ब्लू
मूलांक 8
व्यापार से जुड़े लोगों के लिए दिन शुभ है। तरक्की के नये रास्ते मिलेंगे। नौकरी में आपके सभी काम मन-मुताबिक पूरे हो सकते हैं। आज आप लवमेट या लाइफ पार्टनर के साथ कहीं घूमने जा सकते हैं।
लकी नंबर 04
लकी कलर ग्रे
मूलांक 9
बिजनेस में लक्ष्यों को पूरा करने में आप सफल होंगे। नौकरी में आपका दिन ठीक-ठाक रहेगा। लाइफ पार्टनर के साथ किसी धार्मिक स्थल पर जाने का प्लान बना सकते हैं। लवमेट से थोड़ी अनबन हो सकती है।
लकी नंबर 08, 03
लकी कलर जामनी
Published on:
08 Apr 2021 07:43 am

बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
