
Aaj Ka Rashifal 19 January 2021 Today Horoscope 19 January 2021
जयपुर. 19 जनवरी 2021 को पौष शुक्ल पक्ष की उदया तिथि षष्ठी और मंगलवार का दिन है। ज्योतिषाचार्य पंडित सोमेश परसाई बताते हैं कि आज दिनभर शिव योग और सर्वार्थसिद्धि योग बना रहेगा हालांकि चंद्रमा पीडित रहेगा। इनके प्रभाव से 12 में से 7 राशियों के लोगों के लिए दिन बेहद शुभ रहेगा। शेष पांच राशियों को भी जाब या बिजनेस में लाभ मिलने के योग बन रहे हैं।
मेष राशि
कोई काम अधूरा रह सकता है जिससे आप थोड़ा परेशान होंगे। करियर के लिए आज का दिन बेहतर होगा। बिजनेस में कोई अच्छी डील मिलने की संभावना है। नौकरी मंें बदलाव के अवसर प्राप्त होंगें। लवमेट या लाइफ पार्टनर के साथ किसी धार्मिक स्थल की यात्रा कर सकते हैं जिससे आपसी रिश्ते मजबूत होंगे।
वृष राशि
प्रॉपर्टी के काम से जुड़े लोगों के कारोबार में वृद्धि होगी। ऑफिस में कोई नई जिम्मेदारी देने की संभावना है। आपको वेतन में भी फायदा हो सकता है। लाइफ पार्टनर के साथ आज खासा समय बितायेंगें। लवमेट से अपने मन की बात शेयर करना चाहिए जिससे रिश्ते और बेहतर होंगे।
मिथुन राशि
आर्थिक स्थिति मजबूत बनी रहेगी। करियर के क्षेत्र में आपको बेहतर परिणाम हासिल होंगे। कारोबार में बढ़ाेत्तरी होगी । ऑफिस में सहकर्मियों का सहयोग प्राप्त होगा। लाइफ पार्टनर या लवमेट से रिश्तों में मजबूती बरकरार रहेगी। पारिवारिक स्थिति बेहतर रहेगी। परिजनों पर विश्वास बनाये रखकर आप खुद को खुश महसूस करेंगे।
कर्क राशि
करियर को और बेहतर बनाने के अच्छे मौके मिलेंगे। बिजनेस या नौकरी में बदलाव को लेकर आप कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं। लवमेट से कोई खुशखबरी मिलेगी। लाइफ पार्टनर का सहयोग मिलता रहेगा। आज सेहत अच्छी बनी रहेगी। परिवार में कोई मांगलिक कार्य का आयोजन हो सकता है।
सिंह राशि
आज आपका बैंक बैलेंस मजबूत होगा। बिजनेस में वरिष्ठ लोगों से जुड़ने का मौका मिलेगा। ऑफिस के आपके सोचे हुए सभी काम पूरे हो जायेंगे। कोई उलझा हुआ पारिवारिक मामला आज सुलझ सकता है। आज लवमेट से मुलाकात करनी पड़ सकती है। दांपत्य जीवन के लिये आज का दिन बहुत बढ़िया है।
कन्या राशि
करियर के लिये आज फायदेमंद दिन है। किसी नए बिजनेस में पैसा लगा सकते है। कॉम्पिटीशन की तैयारी करनेवालों के लक्ष्य पूरे होंगे। विवादित पारिवारिक मामलों में समझदारी से काम लेना बेहतर रहेगा। किसी काम में लवमेट की सलाह फायदेमंद रहेगी। आपको लाइफ पार्टनर को थोड़ा अधिक समय देने की कोशिश करनी चाहिए।
तुला राशि
बिजनेस में नई योजनाओं को लागू करने से आपको फायदा होगा। पडोसी के साथ विवाद हो सकता है इसलिए सतर्क रहें। ऑफिस में किसी काम को पूरा करने मे सहकर्मियों से सहयोग मिलेगा। परिजनों की सेहत में सुधार होगा। आज किसी बात को लेकर लवमेट या लाइफ पार्टनर से नाराज हो सकते हैं।
वृश्चिक राशि
आर्थिक पक्ष मजबूत बना रहेगा। आज आपको भाग्य का पूरा साथ मिलेगा। बिजनेस में लाभ के अवसर प्राप्त होंगे। ऑफिस में आपकी मेहनत से उच्चाधिकारी प्रभावित होंगे। लवलाइफ के लिए परिस्थितियां अनुकूल रहेंगी। लाइफ पार्टनर के सपोर्ट से दिन बहुत अच्छा बीतेगा। आपके हर काम में वे पूरा सहयोग करेंगे।
धनु राशि
आर्थिक समस्याएं दूर होगी। करियर के लिए दिन सामान्य रहने वाला है। प्राइवेट नौकरी या बिजनेस में आपको अपनी मेहनत जारी रखनी चाहिए। प्रेम संबंधों में आज आपको बड़ा ही सतर्क रहना होगा। लाइफ पार्टनर की भावनाओं की कद्र करें, उनसे आपको धन लाभ भी हो सकता है। वरिष्ठों का आशीर्वाद मिलेगा।
मकर राशि
बिजनेस में आपका दिन मिलाजुला रहेगा। कोई भी प्रोजेक्ट प्रारंभ करने से पहले वर्क प्लान जरूर तैयार कर लें। नौकरी के काम में आज कोई परेशानी उठानी पड़ सकती है। आज स्वास्थ्य बेहतर बना रहेगा। लवमेट या लाइफ पार्टनर के साथ यात्रा कर सकते हैं। परिवार में आज आपकी सलाह का ज्यादा प्रभाव पड़ेगा।
कुंभ राशि
आज करियर करियर में उन्नति के कई नए रास्ते खुलेंगे। बिजनेस में बढ़ोत्तरी के लिये कई मौके मिलेंगे। प्राइवेट नौकरी करनेवालों के लिए दिन ठीकठाक रहने वाला है। ऑफिस में कोई अधूरा काम आज पूरा हो जायेगा। लवमेट या लाइफ पार्टनर के साथ कहीं यात्रा कर सकते हैं। पारिवारिक जीवन में खुशियों का आगमन होगा।
मीन राशि
आज आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। परिजनों के सहयोग से पुश्तैनी कारोबार में वृद्धि होगी। ऑफिस में आज आपका काम में मन लगा रहेगा। आपको संतान सुख की प्राप्ति हो सकती है। प्रेम संबंधों में आगे बढ़ने के रास्ते खुलेंगे। लाइफ पार्टनर से धन लाभ के योग बन रहे हैं। आपको कुछ उपहार भी मिल सकता है।
Published on:
19 Jan 2021 06:55 am

बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
