
अरविंद केजरीवाल 4 को जयपुर में राजस्थान की जनता को देंगे गांरटियां
जयपुर। आम आदमी पार्टी ने राजस्थान में अपना चुनावी अभियान तेज कर दिया है। पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 4 सितंबर को जयपुर में टाउन हॉल कार्यक्रम में हिस्सा लेने आ रहे हैं। उनके साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी रहेंगे। जयपुर के प्रतापनगर स्थित एक ऑडिटोरियम में केजरीवाल प्रदेश की जनता को गारंटियां देंगे।
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नवीन पालीवाल ने बताया कि छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के बाद केजरीवाल और मान राजस्थान में टाउन हॉल कार्यक्रम में हिस्सा लेने आ रहे हैं। कार्यक्रम की सभी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। पार्टी के पदाधिकारियों से लेकर छोटे कार्यकर्ताओं में कार्यक्रम को लेकर काफी उत्साह है। पालीवाल ने कहा कि एक बात तो तय है कि केजरीवाल की गारंटियों के बाद प्रदेश का सियासी माहौल गरमाएगा। क्योंकि देश के साथ-साथ राजस्थान की जनता भी चाहती है कि राजस्थान में भी कोई ऐसी पार्टी सरकार बनाए जो जाति-धर्म से ऊपर उठकर शिक्षा, चिकित्सा, बिजली, पानी,बेरोजगारी, कानून व्यवस्था, महिला अपराध, किसानों जैसे मुद्दों पर बात करके उनका हल निकाले, न कि इन मुद्दों को राजनीति में उलझाकर अपनी सियासी रोटियां सेंके।
दोनों दलों ने विकास के नाम पर की सियासत
पालीवाल ने कहा कि दिल्ली और पंजाब की जनता ने बीजेपी और कांग्रेस जैसे सियासी दलों को मौका दिया, लेकिन उन दलों ने विकास के नाम पर सिर्फ सियासत की। जब से दिल्ली में केजरीवाल के नेतृत्व में हमारी सरकार बनी है उसके बाद से दिल्ली की जनता अब सिर्फ आप की ही सरकार बनाना चाहती है। यही अब पंजाब में भगवंत मान के नेतृत्व में काम हो रहा है, इसलिए सभी सियासी दल आम आदमी पार्टी से घबराए हुए हैं। पालीवाल ने कहा कि अगर राजस्थान की जनता ने एक बार आप पार्टी को मौका दिया तो राजस्थान में आप विकास के नए आयाम गढ़ कर दिखाएगी।
Published on:
02 Sept 2023 05:36 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
