उन्होंने कहा कि दिल्ली में केजरीवाल सरकार बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाएं कई सालों से फ्री दे रही है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत दिल्ली की केजरीवाल सरकार की योजनाओं की नक़ल कर रहे हैं। यहां तो कांग्रेस सरकार ने पांच साल तो जमकर जनता को लूटा और अब चुनाव नज़दीक आ रहे हैं तो मूल मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए सब्सिडी देने के इवेंट किए जा रहे हैं। पालीवाल ने कहा कि यह तो जनता का हक़ था जो पिछले साढ़े 4 सालों से नहीं मिल पाया था। यह सब्सिडी सरकार को सभी के लिए करनी चाहिए। इसमें कैंप के ज़रिए रजिस्ट्रेशन की क्या ज़रूरत है। सरकार की ये हरकत दर्शाती है कि उनकी प्राथमिकता जनता को राहत देना नहीं, रजिस्ट्रेशन के ज़रिए अपना वोट बैंक बनाना है।
विदाई के संकेत मिले तो जनता याद आई
पालीवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पूरे कार्यकाल के दौरान जनता की याद नहीं आई, लेकिन अब जब जनता ने सरकार की विदाई के संकेत दिए तो उनको जनता की याद आ गई। दरअसल सीएम गहलोत को लोगों की नहीं अपनी कुर्सी की चिंता सताने लगी है, इसलिए हर रोज़ कुछ न कुछ घोषणा करते रहते हैं। कांग्रेस सरकार जो लाभार्थी उत्सव मना रही है असल में ये चुनावी उत्सव है। क्योंकि ये सारी योजनाएं चुनावी एजेंडे के आधार पर की जा रही हैं।
Rajasthan Politics: क्या 11 जून को पिता राजेश पायलट की पुण्यतिथि पर दौसा में सचिन करने वाले हैं बड़ी राजनीतिक घोषणा?
महिलाएं और बच्चियां कहीं सुरक्षित नहीं
राजस्थान में महिला अपराधों को लेकर पालीवाल ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि प्रदेश के हालात यह है कि महिलाएं कहीं सुरक्षित नहीं है। स्कूल कॉलेजों में बेटियों के साथ दुष्कर्म किया जा रहा है। हाल ही की डूंगरपुर में स्कूल के प्रिंसिपल ने 6 बच्चियों के साथ यौन शोषण किया। इससे शर्मनाक क्या होगा ? मुख्यमंत्री की योजनाएं तब सफल होगी जब बच्चे और और महिलाएँ सुरक्षित होंगी।
जहां चुनाव, वहां सीबीआई-ईडी संभालती है मोर्चा
बीजेपी पर निशाना साधते हुए पालीवाल ने कहा कि जो भ्रष्टाचार में डूबे हुए लोग हैं उन पर कार्रवाई होनी चाहिए, लेकिन केंद्र की बीजेपी सरकार सिर्फ चुनावी राज्यों में ही सीबीआई और ईडी से कार्रवाई करवाती है। जहां चुनाव होता है वहां सबसे पहले ईडी औऱ सीबीआई मोर्चा संभालती है। अब राजस्थान में भी ईडी की एंट्री हो चुकी है। इसलिए जनता दोनों पार्टियों के मिले जुले शासन से परेशान हो चुकी है।