13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पंजाब की जीत से आप पार्टी उत्साहित, राजस्थान को लेकर तैयार हो रहा है यह बड़ा प्लान

पंजाब विधानसभा चुनाव में अप्रत्याशीत जीत से आम आदमी पार्टी उत्साहित है। अब पार्टी राजस्थान में भी विधानसभा चुनाव लड़ेगी। पार्टी सभी 200 सीटों पर चुनाव लड़ने की प्लानिंग कर रही है। पार्टी संयोजक अरविन्द केजरीवाल ने राजस्थान में संगठन विस्तार के निर्देश दे दिए हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Umesh Sharma

Mar 11, 2022

पंजाब विधानसभा चुनाव में अप्रत्याशीत जीत से आम आदमी पार्टी उत्साहित है। अब पार्टी राजस्थान में भी विधानसभा चुनाव लड़ेगी। पार्टी सभी 200 सीटों पर चुनाव लड़ने की प्लानिंग कर रही है। पार्टी संयोजक अरविन्द केजरीवाल ने राजस्थान में संगठन विस्तार के निर्देश दे दिए हैं।

पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता योगेन्द्र गुप्ता ने बताया कि पानी, बिजली, क्वालिटी एजुकेशन, बेहतर सड़क, स्वास्थ्य, महिला सुरक्षा ही हमारे चुनावी मुद्दे होंगे। चुनाव से पहले पार्टी संगठन के खाली पदों को भरेगी। प्रदेशभर में सक्रिय कार्यकर्ताओं को पार्टी से जोड़ा जाएगा। साथ ही बड़े स्तर के नेताओं को भी राजस्थान दौरे पर लाया जाएगा। गुप्ता ने कहा कि आप चुनाव जीतकर आम आदमी की तरह ही व्यवहार करेगी। नेता और नेतागिरी के खत्म होने का वक्त अब आ गया है। अब काम का समय आ गया है। जो आप पार्टी की सरकार करके दिखाएगी।

यह भी पढ़ें—ये क्या बोल गए मंत्रीजी...मोदीजी को वोट देकर जनता ने ठीक नहीं किया

राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए तैयार होंगे चुनावी वादे

गुप्ता ने कहा पंजाब की तरह राजस्थान में भी चुनवी वादे तैयार करेगी। पंजाब की तरह राजस्थान में 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने, मुफ्त शिक्षा, हर महिला को हर महीने 1 हजार रुपए, मुफ्त जांच और दवाइयां, हर व्यक्ति के लिए हेल्थ कार्ड का वादा किया है। पार्टी ने 16 हजार मोहल्ला क्लिनिक भी खोलने का वादा किया है। इस तरह के वादे राजस्थान में भी किए जाएंगे। हालांकि पार्टी के लिए राजस्थान में चुनौतियों का अंबार है। यहां भाजपा और कांग्रेस अभी तक कोई विकल्प तैयार नहीं हो पाया है। खुद आप पार्टी ने राजस्थान में 2018 के विधानसभा चुनाव में 142 सीटों पर प्रत्याशी उतारे थे। उसे कहीं जीत नहीं मिल सकी।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग