25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पहलवानों पर हमले को लेकर आम आदमी पार्टी ने घेरा केंद्र सरकार को

जयपुर. दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों पर हमले को लेकर आम आदमी पार्टी ने केंद्र सरकार को घेरा है।

less than 1 minute read
Google source verification
photo_2023-05-04_16-12-03.jpg

पहलवानों पर हमले को लेकर आम आदमी पार्टी ने घेरा केंद्र सरकार को

जयपुर. दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों पर हमले को लेकर आम आदमी पार्टी ने केंद्र सरकार को घेरा है।
प्रदेश अध्यक्ष नवीन पालीवाल ने कहा कि देर रात की घटना के बाद से तो ऐसा लगने लगा है कि अब देश में न्याय मांगना अपराध हो गया है। यह दुर्भाग्य है कि देश के लिए मैडल लाने वाली महिला पहलवान 13 दिन से लगातार धरना दे रही हैं, उसके बावजूद 6 दिन के बाद आरोपी बृजभूषण शरण के खिलाफ मामला दर्ज होता है। अगर देश में खिलाड़ियों के साथ तानाशाही रवैया अपनाया जाएगा तो हमारे खिलाड़ी कैसे आगे बढ़ेगे।
पालीवाल ने कहा कि पहलवानों पर पुलिस कार्रवाई तब हुई जब बरसात से कीचड़ हो गया और आम आदमी पार्टी ने पहलवानों को सोने के लिए चारपाई पहुंचानी चाही। दिल्ली पुलिस की ये भूमिका शर्मनाक है। आप पार्टी दिल्ली पुलिस के इस व्यवहार की निंदा करती है। पहलवान अपनी बात सरकार और जनता तक पहुंचाने के लिये अपने संवैधानिक अधिकारों के तहत प्रोटेस्ट कर रहे हैं, यह कोई अपराध नहीं है।

बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग