आम आदमी पार्टी के गठन से आज तक कोई महीना ऐसा नहीं गया, जब वो चर्चा में नहीं आई हो. एक एक कर छिटकते या छिटका दिए गये साथियों में अब आशुतोष भी शामिल हो गए हैं. उनके ट्वीटर पर दिए इस्तीफे के बाद से ही उन्हें मनाने का दौर शुरू हो गया. कई पार्टी नेता नोएडा स्तिथ उनके घर पहुंचे. लेकिन उस दौरान आशुतोष घर पर मौजूद ही नहीं थे. गोपाल राय और दिलीप पांडेय वहां कई घंटे तक उनके आने का इंतजार करते रहे. वहीं दिल्ली के सीएम ने भी ट्वीट के जरिए ही आशुतोष को मनाने की कोशिश की. आशुतोष के इस्तीफे वाले ट्वीट पर केजरीवाल का जवाब आया कि इस जन्म में तो नहीं. हम आपका इस्तीफा कैसे स्वीकार कर सकते हैं. अरविंद केजरीवाल ने आशुतोष को मनाने के लिए लिखा कि हम सब आपको बहुत प्यार करते हैं… बहरहाल.. ट्वीटर पर चल रही इस नारजगी और मानमुन्नवल का नतीजा क्या निकलता है ये देखने वाली बात होगी.