
जयपुर। आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी विनय मिश्रा का कहना है कि पार्टी में हर उस आम आदमी के लिए पार्टी के दरवाजे खुले हैं, जो ईमानदार है। भ्रष्टाचारी नेताओं के लिए आप पार्टी में जगह नहीं है। उन्होंने कहा कि पार्टी की विचारधारा को आदर्श मानते हुए भारी संख्या बल में लोग सदस्य बन रहे हैं, क्योंकि प्रदेश के प्रत्येक राजस्थानी पर भाजपा व कांग्रेस सरकारों ने कर्जा लाद दिया है। जिससे हताश व निराश व्यक्ति राजस्थान में आम आदमी पार्टी की सरकार चाहता है। उन्होंने यह भी कहा कि इन दिनों गुजरात में भी आम आदमी पार्टी का बोलबाला सिर चढ़कर बोल रहा है। वर्तमान में राजस्थान में कई पार्टी के नेता आम आदमी पार्टी के संपर्क में है। साथ ही यह भी कहा कि जो कांग्रेस अपना अध्यक्ष नहीं चुन सकती, वह सरकार कहां से चलाएगी।
बता दें कि यह बात मिश्रा ने आम आदमी पार्टी के प्रदेश कार्यालय में आयोजित हुई प्रेसवार्ता के दौरान कही। इस दौरान वित्त क्षेत्र की विशेषज्ञ एवं जीएसटी की डिप्टी कमिश्नर डॉ. मीनाक्षी सेठी ज़ैदी, शिक्षाविद डॉ संजय बियानी, नाहरगढ़ जैविक उद्यान के प्रणेता आरटीआई कार्यकर्ता राजेन्द्र तिवारी, समाजसेवी कुशाल तिवारी ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
डॉ मीनाक्षी सेठी ज़ैदी ने बताया कि वर्तमान में देश की परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दिया है। उन्होंने कहा कि जब अरविंद केजरीवाल दिल्ली मॉडल पर काम कर सकते हैं, तो भारत के प्रत्येक राज्य में दिल्ली मॉडल आधारित कार्य क्यों नहीं हो सकता। साथ ही बिना भ्रष्टाचार के देश व प्रदेश का विकास कैसे किया जाए, यह गुण केवल और केवल केजरीवाल में ही संभव है। वहीं, संजय बियानी ने बताया कि राजस्थान प्रदेश में वर्तमान की बेबस व लचर शिक्षा प्रणाली परेशान होकर व दिल्ली शिक्षा मॉडल से प्रभावित होकर उन्होंने आप पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है।
Published on:
09 Oct 2022 06:13 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
