
जयपुर। पार्टी से छूटकर जा चुके नेताओं को जोडऩे के तहत दिल्ली में कांग्रेस की ओर से रविवार को शुरू किए गए कार्यक्रम ‘आपका अध्यक्ष आपके द्वार’ को राजस्थान में भी लागू करने की कवायद की जा रही है। अभियान के तहत दिल्ली के अलग-अलग वार्डों का चयन कर प्रदेश अध्यक्ष अजय माकन जा रहे हैं। पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरु किए गए इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जनता से जुडऩा है। माकन ने बताया कि इसकी शुरुआत दिल्ली के राजेंद्र नगर विधानसभा क्षेत्र से शुरु की है। कोशिश है कि एक विधानसभा में उन सभी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं से मिला जाए जो पिछले कुछ वर्ष में कांग्रेस का साथ छोड़ चुके हैं।
मेरा बूथ.. को जोडऩे की कोशिश
राजस्थान में कांग्रेस ‘मेरा बूथ मेरा गौरव’ कार्यक्रम की शीघ्र ही शुरुआत करने वाली है। दिल्ली के मेरा अध्यक्ष मेरे द्वार कार्यक्रम का जो भी फीडबैक मिलेगा, उसे मेरा बूथ मेरा गौरव अभियान में जोड़ा जाएगा।
समय कम, ज्यादा से जुडऩे की कोशिश
पार्टी के आला रणनीतिकारों का मानना है कि इस तरह के कार्यक्रम से बड़े नेताओं का जनता से जुड़ाव बढ़ेगा। उनकी समस्या को करीब से जानने का मौका मिलेगा। चुनावी राज्यों में खासकर ऐसे कार्यक्रम चलाने की योजना है। माकन ने कहा कि कांग्रेस के महाअधिवेशन में राहुल गांधी ने आला नेताओं को कार्यकर्ताओं से जमीनी स्तर पर जुडकऱ बुनियाद मजबूत करने की सलाह दी थी।
दिल्ली की पहल का अमल संभव
ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी में राजस्थान मामलों के सहप्रभारी देवेन्द्र यादव ने कहा कि प्रदेश स्तर पर पूरे देश में कांग्रेस पार्टी के किसी भी अच्छी पहल का हम स्वागत करते हैं। दिल्ली में शुरू किए गए कार्यक्रम के परिणााम दिखते ही इसे राजस्थान में लागू करने पर विचार किया जाएगा।
Published on:
30 Mar 2018 12:05 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
