28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सियासत का संग्राम! राजस्थान में भाजपा की ‘सुराज गौरव यात्रा‘ के जवाब में कांग्रेस करने वाली है ‘किसान सम्मेलन‘

प्रदेश प्रभारी महासचिव अविनाश पांडे और प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट के बीच हुई मंत्रणा...

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Dinesh Saini

Mar 29, 2018

Vasundhara Raje

जयपुर। राजस्थान में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की और से सुराज गौरव यात्रा की घोषणा के बाद अब कांग्रेस भी इसके जवाब में ‘किसान सम्मेलन‘ करने की रणनीति बना रही है। इस संबंध में प्रदेश प्रभारी महासचिव अविनाश पांडे और प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट के बीच मंत्रणा हुई है।

सूत्रों का कहना है कि आगामी चुनावों से पहले प्रदेश कांग्रेस में गुटबाजी से ऊपर उठकर एकजुटता दिखाने के लिए इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिसमें प्रदेश के सभी नेता एक मंच पर दिखेंगे। दोनों नेताओं के बीच विधानसभा चुनावों से पहले यूथ कांग्रेस के चुनावों पर भी चर्चा की गई।

वहीं सूत्रों का कहना है कि प्रदेश में बसपा और सपा के साथ तालमेल बिठाने को लेकर भी विचार विमर्श किया गया। प्रदेश में आगामी कार्यकर्मों की रूपरेखा और केन्द्रीय नेताओं के प्रदेश दौरों से संबधित मंत्रणा की गई। सूत्रों ने बताया कि अविनाश पांडे को हटाने से संबंधित मीडिया रिपोर्ट पर पायलट ने चर्चा की। अविनाश पांडे ने पत्रिका को बताया कि प्रदेश के कई मुद्दों पर सचिन पायलट के साथ चर्चा की गई। साथ ही प्रदेश में आगामी कार्यक्रमों को लेकर भी रणनीति बनी है। जिसमें शक्ति प्रोजेक्ट सहित कई मुद्दे शामिल हैं।

गौरतलब है कि चुनावी माहौल भाजपा के पक्ष में बनाने के लिए अप्रैल से मुख्यमंत्री खुद ढाई महीने की यात्रा पर रहेंगी। मुख्यमंत्री प्रदेश की एक-एक विधान सभा सीट तक खुद जाएंगी। इस बारे में वन एवं पर्यावरण मंत्री गजेन्द्र सिंह ने बताया कि प्रदेश बीजेपी सरकार की उपलब्धियों पर प्रकाश डालने के लिये मुख्यमंत्री की 'विकास यात्रा' 15 अप्रैल से आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र उदयपुर से शुरू होगी। इस यात्रा का समापन जुलाई में होगा। पहले भी सीएम राजे कर चुकी हैं इस तरह की यात्राएं प्रदेश में इस वर्ष के अंत में होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर यात्रा की योजना के बारे में पार्टी नेताओं को बताया गया है। गजेन्द्र सिंह ने बताया कि वर्ष 2003 में जब वसुंधरा राजे पहली बार प्रदेश की मुख्यमंत्री बनीं थी तब से मुख्यमंत्री की इस तरह की यह तीसरी यात्रा होगी।