
हत्या के मामले में फरार चल रहा इनामी आरोपी गिरफ्तार
जयपुर। सांगानेर थाना पुलिस ने हत्या के मामले में फरार चल रहे इनामी आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी एक साल से फरार चल रहा था। पुलिस इस मामले में पूर्व में चार लोगों मनोज पारीक, संजय उर्फ बाबा, महेन्द्र उर्फ डब्बू छीपा और कानाराम गुर्जर को गिरफ्तार कर चुकी हैं।
डीसीपी (पूर्व) ज्ञानचन्द यादव ने बताया कि 19 फरवरी 2022 को परिवादी रमेश कुमार बैरवा ने थाने में मामला दर्ज करवाया। जिसमें बताया कि संजय उर्फ बाबा और अक्षय चौधरी सहित छह सात लोगों ने मिलकर उसके भाई का अपहरण करके ले गए और उसके भाई की हत्या कर बीलवा के पास पटक गए। वारदात के बाद आरोपी फरार चल रहा था।
यह भी पढ़ें : चेन स्नैचिंग की वारदात करने वाले दो बदमाश गिरफ्तार
इस तरह पकड़ा आरोपी
आरोपी को पकड़ने के लिए थानाप्रभारी हैड कांस्टेबल सूरज, कांस्टेबल केदारमल और मुकेश कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था। टीम ने अक्षय चौधरी की तलाश कर उसे दबोच लिया। पुलिस ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी अक्षय चौधरी टीबा की ढाणी रुपवास चाकसू का रहने वाला है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए 2500 रुपए का इनाम घोषित था।
Published on:
09 Jun 2023 07:10 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
