
ABVP: शौर्य जैमन महानगर मंत्री और डॉ. सुरेंद्र सिंह चौहान बने
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने आज अपनी जयपुर महानगर परिषद की कार्यकारिणी की घोषणा कर दी। परिषद के प्रांत मंत्री होशियार मीणा ने सत्र 2020-21 के लिए जयपुर महानगर अध्यक्ष और महानगर मंत्री की घोषणा की और महानगर अध्यक्ष डॉ. सुरेंद्र सिंह चौहान ने महानगर कार्यकारिणी की घोषणा की।
परिषद के प्रात मंत्री होशियार मीणा ने बताया कि डॉ. सुरेंद्र सिंह चौहान को अध्यक्ष और शौर्य जैमन को महानगर मंत्री चुना गया है। इनके साथ ही महानगर उपाध्यक्ष, महानगर मंत्री, महानगर सहमंत्री आदि विभिन्न पदों की भी घोषणा की गई है। डॉ. हेमलता शर्मा,डॉ.पंकज गुप्ता, डॉ. संगीत पिल्लई, विमलेश शर्मा, लोकेश चौधरी को महानगर उपाध्यक्ष बनाया गया है। अंकित गौतम, मुकुल वर्मा, हिना व्यास, किरोड़ीलाल सैनी, दीपक भिवाल शर्मा को महानगर सहमंत्री बनाया गया है। योगेश राजेश्वर को महानगर कोषाध्यक्ष, प्रज्ञा भटनागर को महानगर छात्रा प्रमुख, रोली शर्मा को महानगर छात्रा सह प्रमुख,
माधव शर्मा को महानगर राष्ट्रीय कलामंच संयोजक, हिमांशु व्यास को महानगर एसएफडी संयोजक,हर्षशर्मा और ऋषभ सोनी को महानगर एसएफडी सह संयोजक , प्रवीन पालीवाल को महानगर एसएफएस संयोजक, जय नायक को महानगर एसएफएस सह संयोजक, विशाल जांगिड़ को महानगर सोशल मीडिया संयोजक, रवि इंदौरिया को महानगर सोशल मीडिया सह संयोजक, डॉ. राहुल शर्मा को महानगर मेडिविजन संयोजक, ललित सिंह को महानगर मेडिविजन सह संयोजक, शुभम वर्मा को महानगर छात्रावास कार्य प्रमुख, विशाल शर्मा को महानगर छात्रावास सह प्रमुख, गजराज सिंह को महानगर विद्यालय कार्य प्रमुख, जाग्रत अग्रवाल और केशव पारीक को महानगर विद्यालय कार्य सह प्रमुख, चित्राश सेन को महानगर कार्यालय मंत्री, अनिल सैनी को विद्याद्यर भाग संयोजक, अमित शर्मा को मालवीय नगर भाग संयोजक, पारश बालिया को जगपुरा भाग संयोजक, वैभव मीणा को मानसरोवर भाग संयोजक,समर्थ वैष्णव को गोविंद देव भाग संयोजक, यतेंद्र सिंह को झोटवाड़ा भाग संयोजक, अर्जुन प्रजापत और पूजा कुमावत को झोटवाड़ा भाग सह संयोजक बनाया गया है।
Published on:
18 Sept 2020 08:56 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
