26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एबीवीपी कार्यकर्ताओं और डॉक्टरों पर राजस्थान में लाठीचार्ज, पुलिस ने दौड़ा- दौड़ाकर पीट

राजस्थान में बेमौसम बरसात के साथ इन दिनों लाठियों की जबरदस्त बरसात हो रही है। पिछले 24 घंटे के दौरान तीन पर जयपुर में लाठीचार्ज हो चुका है। पिछले दो घंटे के दौरान लाठीचार्ज की दो अलग अलग घटनाएं सामने आई है।

less than 1 minute read
Google source verification
photo_6109569349560939970_x_1.jpg

राजस्थान में बेमौसम बरसात के साथ इन दिनों लाठियों की जबरदस्त बरसात हो रही है। पिछले 24 घंटे के दौरान तीन पर जयपुर में लाठीचार्ज हो चुका है। पिछले दो घंटे के दौरान लाठीचार्ज की दो अलग अलग घटनाएं सामने आई है।

पहले राजस्थान राइट टू हेल्थ का विरोध कर रहे डॉक्टरों पर राजस्थान की पुलिस ने जमकर लाठियां भाजीं वहीं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकताओं को पुलिस ने दौड़ा दौड़ाकर पीटा। हालांकि गनीमत यह रही कि किसी के चोटिल होने की सूचना नहीं आई है।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता मंगलवार को पेपर लीक मामले और वीरांगना मामले को लेकर मुख्यमंत्री आवास की तरफ मार्च कर रहे थे। इस दौरान पुलिस से कार्यकताओं की झड़प हो गई। इसके बाद पुलिस ने आव देखा न ताव। ताबडतोड़ लाठियां बरसाना शुरू कर दीं।

दरअसल, पिछले दिनों अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकताओं ने मुख्यमंत्री को राजस्थान विश्वविद्यालय में काले झंडे दिखाए थे। इस मामले में पुलिस ने कार्यवाई करते हुए कई लोगों को हिरासत में लिया था और अन्य की तलाश की जा रही थी। कूच के पीछे यह भी एक वजह मानी जा रही है।

बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग