25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

Jaipur : बीएसएनएल का उप मंडल अभियंता साइट पर ही ले रहा था एक लाख रुपए रिश्वत, एसीबी ने गिरफ्तार किया

भारतीय दूर संचार निगम लिमिटेड (Bharat Sanchar Nigam Limited ) (बीएसएनएल) (BSNL) जयपुर महाप्रबंधक कार्यालय का उप मंडल अभियंता मनीष चांदना को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (Anti Corruption Bureau) (एसीबी) (ACB) ने एक लाख रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है।

Google source verification

जयपुर. भारतीय दूर संचार निगम लिमिटेड (Bharat Sanchar Nigam Limited ) (बीएसएनएल) (BSNL) जयपुर महाप्रबंधक कार्यालय का उप मंडल अभियंता मनीष चांदना को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (Anti Corruption Bureau) (एसीबी) (ACB) ने एक लाख रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है। चांदना ने विद्याधर नगर क्षेत्र में चल रही एक साइट पर ही परिवादी को रिश्वत की राशि लेकर बुलाया था। एसीबी की टीम परिवादी के पीछे वहां पहुंच गई और आरोपी चांदना को रिश्वत लेते पकड़ लिया।

एसीबी के कार्यवाहक डीजी हेमंत प्रियदर्शी (ACB DG Hemant Priyadarshi) ने बताया कि 30 मार्च को बीएसएनएल में काम करने वाली फर्म के संचालक ने चांदना के खिलाफ शिकायत दी, जिसमें बताया कि परिवादी के विभिन्न कामों के बदले में 10 लाख रुपए का भुगतान 3 माह से अटका रखा है। चांदना किए गए कार्यों की मेजरमेंट बुक भरने के बदले में 1.27 लाख रुपए मांगकर परेशान कर रहा है। एएसपी हिमांशु की टीम ने आरोपी मनीष चांदना के एमआई रोड स्थित कार्यालय में ही 31 मार्च को रिश्वत मांगने का सत्यापन किया।

कालवाड़ रोड स्थित कल्याण कुंज निवासी आरोपी चांंदना सत्यापन के दौरान ही परिवादी से 1.27 लाख रुपए रिश्वत की मांग करता है, जिसमें से 15 हजार रुपए रिश्वत उसी समय ले लेता है। जबकि शेष राशि बाद में देना तय हुआ। आरोपी ने परिवादी से बुधवार को रिश्वत की शेष राशि विद्याधर नगर में एक साइट पर मंगवाई थी। एसीबी ने बताया कि इस संबंध में अन्य अधिकारियों की भूमिका की जांच की जा रही है।