जयपुरPublished: Jun 01, 2023 10:30:48 am
Anand Mani Tripathi
ACB FIR Canceled By High Court : राजस्थान हाईकोर्ट ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की खामी के आधार पर बाॅयोफ्यूल प्राधिकरण के तत्कालीन मुख्य कार्यकारी अधिकारी (प्रोजेक्ट) सुरेन्द्र सिंह राठौड़ के खिलाफ दर्ज एफआईआर को रद्द कर दिया।
ACB FIR Canceled By High Court : राजस्थान हाईकोर्ट ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की खामी के आधार पर बाॅयोफ्यूल प्राधिकरण के तत्कालीन मुख्य कार्यकारी अधिकारी (प्रोजेक्ट) सुरेन्द्र सिंह राठौड़ के खिलाफ दर्ज एफआईआर को रद्द कर दिया। हाईकोर्ट ने कहा कि इस मामले में एफआईआर दर्ज करने से पहले जांच-पड़ताल होनी चाहिए थी, एसीबी के ऐसा नहीं करने से आरोपी के अधिकार प्रभावित हुए वहीं न्यायिक प्रक्रि्या का दुरुपयोग भी हुआ।