22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एसीबी : प्रदेश में एक दिन में ताबड़तोड़ कार्रवाई, हैड कांस्टेबल, जेईएन और पटवारी-गिरदावर घूस लेते दबोचे

जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (anti corruption bureau) ने सोमवार को प्रदेश में कई कार्रवाई करते हुए घूसखोरों का दबोचा। एसीबी टीम ने जहां राजधानी जयपुर में एक हेड कांस्टेबल को घूस लेते गिरफ्तार किया। वहीं सीकर में समग्र शिक्षा अभियान के जेईएन और सवाईमाधोपुर जिले की मलारना डूंगर तहसील में पटवारी, गिरदावर और तहसीलदार के चालक एवं दलाल को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

3 min read
Google source verification
एसीबी : प्रदेश में एक दिन में ताबड़तोड़ कार्रवाई, हैड कांस्टेबल, जेईएन और पटवारी-गिरदावर घूस लेते दबोचे

एसीबी : प्रदेश में एक दिन में ताबड़तोड़ कार्रवाई, हैड कांस्टेबल, जेईएन और पटवारी-गिरदावर घूस लेते दबोचे

जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (anti corruption bureau) ने सोमवार को प्रदेश में कई कार्रवाई करते हुए घूसखोरों का दबोचा। एसीबी टीम ने जहां राजधानी जयपुर में एक हेड कांस्टेबल को घूस लेते गिरफ्तार किया। वहीं सीकर में समग्र शिक्षा अभियान के जेईएन और सवाईमाधोपुर जिले की मलारना डूंगर तहसील में पटवारी, गिरदावर और तहसीलदार के चालक एवं दलाल को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

समझौता के बाद एक लाख की बजाय मांगी 20 हजार रुपए रिश्वत, 10 हजार लेते हेड कांस्टेबल गिरफ्तार

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने सोमवार को जयपुर शहर में प्रताप नगर थाने के हेड कांस्टेबल शोभाराम मीणा को 10 हजार रुपए रंगे हाथ लेते गिरफ्तार किया। कार्यवाहक डीजी हेमंत प्रियदर्शी ने बताया कि परिवादी ने शिकायत दी कि उसके परिवार के खिलाफ जमीन धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ। अनुसंधान अधिकारी शोभाराम परिवादी के भाई व मां को गिरफ्तार करने की धमकी दे रहा है। गिरफ्तार नहीं करने के बदले में एक लाख रुपए रिश्वत मांगी। मामले की जांच एसीबी के एएसपी बलराम सिंह मीणा को सौंपी गई। एएसपी मीणा ने बताया कि प्रताप नगर थाने में दर्ज धोखाधड़ी मामले में परिवादी और आरोपी पक्ष में समझौता हो गया था। शोभाराम एक लाख रुपए की बजाय परिवादी से 20 हजार रुपए रिश्वत की मांग करने लगा। सोमवार को परिवादी 10 हजार रुपए रिश्वत के लेकर प्रताप नगर थाने के बाहर चाय की थड़ी पर पहुंचा। वहां पर शोभाराम आ गया। परिवादी ने 10 हजार रुपए दिए तो कहने लगा कि 20 हजार की बात हुई थी। दस हजार रुपए ही क्यों लेकर आया है। तभी एसीबी ने उसको गिरफ्तार कर लिया।

यहां, गिरदावर, पटवारी व दलाल रिश्वत लेते गिरफ्तार

सवाईमाधोपुर जिले की मलारना डूंगर तहसील में एसीबी सवाईमाधोपुर ने सोमवार को कार्रवाई करते हुए पटवारी रामप्रसाद बैरवा, गिरदावर विमल कुमार गुप्ता और तहसीलदार के चालक एवं दलाल सईद को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपियों से रिश्वत के 17 हजार रुपए बरामद किए हैं। पांच हजार रुपए पटवारी व गिरदावर 28 जून को सत्यापन के दौरान ले चुके थे। जबकि तहसीलदार जीआर बैरवा की भूमिका संदिग्ध मानते हुए एसीबी पूछताछ कर रही है। एसीबी एएसपी सुरेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि परिवादी ने जमीन के सीमाज्ञान के लिए आवेदन किया था। इसके बदले राजस्वकर्मी रिश्वत की मांग कर रहे थे।

समग्र शिक्षा अभियान का जेईएन 1.40 लाख रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार

एसीबी सीकर की टीम ने सोमवार को समग्र शिक्षा अभियान के जेईएन संदीप चौधरी को एक परिवादी से 1.40 लाख रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। एसीबी सीकर के डीएसपी राजेश जांगिड़ ने बताया कि आरोपी के आवास एवं अन्य ठिकानों पर तलाशी ली जा रही है। उसके बैंक खातों की डिटेल भी खंगाल रहे हैं। एक परिवादी ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी फर्म द्वारा कराए गए विभिन्न कार्यों के बकाया बिलों की राशि 35 लाख 20 हजार रुपए को पास करने की एवज में संविदाकर्मी जेईएन संदीप चौधरी ने 1.40 हजार रुपए रिश्वत के रूप में मांगे थे। समसा सीकर का ऑफिस फतेहपुर रोड मारू स्कूल के पास स्थित है। आरोपी रिश्वत लिए बिना बिल पास नहीं कर रहा था और आए दिन घूस की मांग करते हुए परेशान कर रहा था। डीसीपी जांगिड़ ने शिकायत का सत्यापन करवाया। पुलिस निरीक्षक सुरेश चंद की ओर से मय टीम के ट्रेप कार्रवाई करते हुए संदीप कुमार चौधरी को परिवादी से 1 लाख 40 हजार रूपये की रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। आरोपी से पूछताछ जारी है।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग