24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भटेवर हाइवे पर वाहनों की भिड़ंत, 1 की मौत, दूसरा घायल

भटेवर बाईपास पर रविवार सुबह तीन वाहनों की जबरदस्त भिड़ंत हो गई जिसमें एक की मौत हो गई और दूसरा गंभीर घायल हो गया। घायल को उदयपुर अस्पताल रैफर किया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification

भटेवर बाईपास पर रविवार सुबह तीन वाहनों की जबरदस्त भिड़ंत हो गई जिसमें एक की मौत हो गई और दूसरा गंभीर घायल हो गया। घायल को उदयपुर अस्पताल रैफर किया गया है।

जानकारी के अनुसार, भटेवर हाइवे पर रविवार सुबह 9.30 बजे के करीब गैस का टैंकर, मिनी ट्रक व पिकअप आपस में भिड़ गए। दुर्घटना के दौरान उदयपुर-चित्तौड़ मार्ग पर काम चल रहा था और ट्रैफिक वन-वे कर रखा था, लेकिन डाइवर्जन का कोई बोर्ड नहीं लगाया गया था।
यह काम सुबह जल्दी शुरू करा दिया गया था जिससे कार्य चलने का किसी को पता नहीं चला।

इस कारण इस मार्ग पर सुबह गुजर रहे गैस टैंकर ने जब काम चलते हुए देखा तो उसने गाड़ी पलटने का सोचा लेकिन तब तक पीछे से तेज गति से आए अन्य मिनी ट्रक और पिकअप आपस में भिड़ गए और पलट गए।


इस दौरान खुद को बचाने के चक्कर में मिनी ट्रक का ड्राइवर व खलासी ट्रक से कूद गए लेकिन गिरने से ड्राइवर देशराज देबारी के सिर पर गंभीर चोट लग गई और उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई।

वहीं, खलासी घायल हो गया जबकि दो अन्य ड्राइवर वहां से बचकर भाग छूटे। दुर्घटना के बाद मार्ग पर जाम लग गया। इसके बाद पुलिस को सूचित किया गया। सूचना पर पुलिस पहुंची और घायल को अस्पताल ले जाया गया।