
कस्बे से घड़साना रोड पर 297 वाली पुली बस स्टैण्ड के पास रविवार शाम करीब साढ़े सात बजे मोटर साइकिल के आगे आवारा पशु आने के कारण मोटरसाइकिल चालक की मौत हो गई और पीछे बैठा युवक घायल हो गया।
नौ केडी निवासी हीराराम(25) पुत्र बिजलाराम बावरी व उसके साथ उसका ममेरा भाई एक जीडी निवासी विनोद कुमार(21) पुत्र देवाराम बावरी रविवार शाम मोटर साइकिल पर सवार होकर घड़साना से गांव 9 केडी आ रहे थे। मोटर साइकिल हीराराम चला रहा था। 297 बस स्टैण्ड के पास आवारा पशु आगे आने के कारण मोटर साइकिल अनियंत्रित होकर गिर गया। हादसे में हीराराम की मौके पर ही मौत हो गई व विनोद कुमार घायल हो गया।
दोनों को 108 की सहायता से रावला के राजकीय चिकित्सालय में लाया गया जहां पर चिकित्सक के द्वारा हीराराम को मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने मृतक और घायल के परिजनों को सूचना कर दी है।
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
