बजरी से भरे डम्पर ने मजदूर को कुचला
आज सुबह बजरी मंडी त्रिवेणी नगर पुलिया की घटना
पीछे लेने के दौरान नीचे आने से मजदूर की मौत
शिप्रापथ थाना इलाके का मामला
हादसे के बाद चालक ट्रक लेकर भागा
जयपुर। त्रिवेणी नगर पुलिया के नीचे बजरी मंडी में आज सुबह बजरी से भरे डम्पर ने एक मजदूर को कुचल दिया। इससे मजदूर की मौत हो गई। हादसे के बाद चालक डम्पर लेकर भाग निकला। स्थानीय लोगों की सूचना पर शिप्रापथ व दुर्घटना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और चालक की तलाश शुरू कर दी है। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है।
पुलिस के अनुसार आज सुबह करीब सात बजे एक मजदूर बजरी मंडी में बैठा था इसी दौरान एक चालक ने बिना देखे डम्पर पीछे ले लिया। इससे मजदूर उसके नीचे आ गया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद घटना स्थल पर खून ही खून फैल गया। मृतक की उम्र करीब पच्चीस से तीस साल के बीच है।