
VIDEO : दो बाइकों की आमने सामने भिड़ंत
hit and run case : जयपुर। टोंक रोड पर देर रात रफ्तार ( high speed )का कहर देखने को मिला। एक ट्रेलर ने बाइक को ( accident ) टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार महिला की ( 1 woman death )मौत हो गई, जबकि बाइक कैब चालक घायल हो गया। हादसे के बाद चालक ट्रेलर लेकर भाग निकला। हिट एण्ड रन मामले ( hit and run case )में पुलिस ट्रेलर चालक की तलाश कर रही है। मामले की जांच सड़क दुर्घटना अनुसंधान इकाई पूर्व कर रही है। ( rajasthan police )
पुलिस के अनुसार रात करीब नौ बजे एक ट्रेलर ने टोंक रोड पर मोरानी ( road accident )मोटर्स के सामने बाइक को टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार महिला उछल कर सड़क पर गिर गई। ट्रेलर महिला को कुचलता हुआ आगे निकल गया। टक्कर से बाइक कैब चालक छिटक कर दूर जा गिरा। इससे वह घायल हो गया। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और महिला व कैब चालक को अस्पताल पहुंचाया। उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई। ( rajasthan news )
जांच अधिकारी हैडकांस्टेबल दिलीप ने बताया कि मृतका की पहचान मूलत: थानागाजी अलवर निवासी २५ वर्षीय उषा के रूप में हुई। महिला वर्तमान में प्रतापनगर में किराए से रह रही है। जांच सामने आया कि महिला ने बाइक कैब बुक नहीं करवाई थी। महिला बस के इंतजार में दौ सौ फीट बाइपास पर खड़ी थी इसी दौरान वहां से बाइक कैब गुजरी तो महिला ने उसे हाथ देकर रूकवा लिया। कैब चालक ने ११० रुपए में उसे प्रतापनगर छोडऩे का सौदा किया था। रास्ते में यह हादसा हो गया। बाइक को जब्त कर थाने पर खड़ा करवा दिया गया है। ट्रेलर महिला से ऊपर से गुजर गया था इससे उसकी गर्दन टूट गई थी। इससे उसकी मौत हो गई। आज परिजनों के आने पर उसका पोस्टमार्टम होगा।
-ट्रक की टक्कर से ट्रेक्टर-ट्रॉली पलटी , तीन घायल
चाकसू थाना इलाके में देर रात ट्रक की ( over speed truck ) टक्कर से बेकाबू होकर ट्रेक्टर-ट्रॉली पलट गई। इससे उसमें सवार तीन लोग घायल हो गए। हादसे के बाद चालक ट्रक लेकर भाग निकला। ट्रेक्टर-ट्रॉली सवार लोग घूमतुं परिवार के सदस्य है। हादसे के बाद सड़क पर बर्तन, खाने-पीने व सोने का सामान बिखर गया। घायलों का स्थानीय अस्पताल में उपचार जारी है। ( jaipur accident )
पुलिस के अनुसार हादसा रात करीब साढ़े ग्यारह बजे लालपुरा बाइपास पर हुआ। हादसे के बाद फरार हुए ट्रक चालक की तलाश जारी है। हादसे के समय ट्रेक्टर-ट्रॉली में आधा दर्जन से अधिक लोग सवार थे। घायलों में दो की हालात नाजुक बनी हुई है।
एएसआइ जयनारायण ने बताया कि हिट एण्ड रन मामले में ट्रक चालक की तलाश जारी है। हादसे के समय ट्रेक्टर-ट्रॉली महिला , पुरूष व बच्चे सवार थे।
Published on:
07 Feb 2020 10:32 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
