
ASI Surendra Singh Dies: CM भजनलाल शर्मा के काफिले की दो गाड़ियों के साथ हुए सड़क हादसे में बड़ी अपडेट सामने आई है। इस हादसे में घायल ASI सुरेन्द्र सिंह की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। बता दें घायल ASI सुरेंद्र सिंह का जीवन रेखा अस्पताल में इलाज चल रहा था। बताया जा रहा है कि ASI सुरेंद्र सिंह सिर पर गंभीर चोट लगने के कारण रिवाइव नहीं कर पाए। सुरेंद्र सिंह को वेंटिलेटर पर 4 बार सीपीआर दिया गया था।
इधर, ASI की मौत के बाद पुलिस के आलाधिकारी भी जीवन रेखा अस्पताल पहुंच गए हैं। इस समय जीवन रेखा अस्पताल में एडिशनल पुलिस कमिश्नर कुंवर राष्ट्रदीप, डीसीपी ईस्ट तेजस्वनी गौतम और एडिशनल डीसीपी ट्रैफिक रानू शर्मा मौजूद हैं।
इस हादसे के बाद मुख्यमंत्री ने मौके पर ही घायलों की मदद की और अपनी संवेदनशीलता का परिचय दिया था। हादसे के बाद सीएम भजनलाल ने अपनी गाड़ी रुकवाई और घायलों को अपनी गाड़ी में बिठाकर महात्मा गांधी अस्पताल पहुंचे थे। वहां से कुछ घायल पुलिसकर्मियों को जीवन रेखा अस्पताल में रेफर किया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
बताते चलें कि इस हादसे में पांच पुलिसकर्मियों सहित 7 लोग गंभीर घायल हुए हैं। घायल होने वाले पुलिसकर्मी बलवान सिंह, देवेंद्र सिंह, DSP अमीर हसन, राजेंद्र, सुरेंद्र सिंह और 2 आम लोग हैं। वहीं, अस्पताल में इलाज के दौरान सुरेंद्र सिंह ने दम तोड़ दिया है।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के काफिले का जहां एक्सीडेंट हुआ वहां मौजूद कुछ लोगों ने बताया कि एक टैक्सी वाला रॉन्ग साइड से आया, वहां तैनात ASI सुरेंद्र सिंह ने उसे रोकने की कोशिश की लेकिन वह पुलिसवाले को टक्कर मारते हुए काफिले में जा घुसा। इसके बाद सीएम के काफिले में सबसे आगे चल रही गाड़ी को टक्कर लगी और दो गाड़ी सड़क से नीचे उतर गई।
गौरतलब है कि इस घटना को मुख्यमंत्री की सुरक्षा में बड़ी चूक से जोड़कर भी देखा जा रहा है। इधर, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिहं डोटासरा ने भी इस घटना की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।
Updated on:
11 Dec 2024 08:38 pm
Published on:
11 Dec 2024 08:37 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
