जयपुर। जेडीए की अधूरी सड़क लोगों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है। मानसरोवर के स्वर्ण पथ को न्यू सांगानेर से जोड़ने वाले चौराहे की बीच अधूरी सड़क से लोग परेशान हैं। इस हिस्से को बनाया नही जा रहा है। इसकी वजह से रोज वाहन चालक हादसे का शिकार हो रहे हैं। स्थानीय लोगों की मानें तो रोज हादसे होते हैं। सबसे अधिक हादसे सुबह और शाम को होने वाली जबरदस्त भीड़ के समय होते हैं। लंबी लाइन लगने और जल्दीबाजी के कारण वाहन चालकों को गड्ढा दिखाई नहीं देता है और दुर्घटनाग्रस्त जाते हैं।
पिछले दिनों स्कूटी सवार दो लोग गंभीर घायल हुए। मांग्यावास, नारायण विहार, रामपुरा औऱ गोल्यावास सहित अन्य इलाकों को मानसरोवर से जोड़ता है। इतना ही नहीं, सीवर चैंबर भी सड़क से ऊपर निकला हुआ है।
—
यह हिस्सा पहले बिल्कुल ठीक था। इसको सही कराने के लिए कई बार बोला, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। सभी परेशान हैं।
– नवीन कुमार सैन, डेयरी बूथ संचालक
—
सुबह- शाम इस सड़क पार वाहनों का भारी दबाव रहता है। उस समय हादसे ज्यादा होते हैं। बाइक और स्कूटी गिर जाती हैं।
-मोनिका, स्थानीय निवासी
अभी सर्विस रोड का काम चल रहा है। मानसरोवर से जितनी भी लिंक रोड आकर सर्विस रोड से मिल रही हैं, उनका लेवल सही किया जा रहा है। एक सप्ताह के भीतर इस हिस्से को बनवा देंगे।
-देवेंद्र केवलिया, एक्सईएन, जेडीए