30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वीर तेजाजी मंदिर में मूर्तियों को खंडित करने वाला आरोपी गिरफ्तार, पूछताछ में बताई ये वजह

सांगानेर थाना इलाके के प्रताप नगर सेक्टर-3 में स्थित श्री वीर तेजाजी मंदिर में शुक्रवार रात असमाजिक तत्वों ने मंदिर में स्थापित मूर्ति को तोड़कर खंडित मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।

2 min read
Google source verification
raropi

जयपुर। सांगानेर थाना इलाके के प्रताप नगर सेक्टर-3 में स्थित श्री वीर तेजाजी मंदिर में शुक्रवार रात असमाजिक तत्वों ने मंदिर में स्थापित मूर्ति को तोड़कर खंडित मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने मूर्तियां तोड़कर खंडित वाले आरोपी बिछवाल बीकानेर हाल गली नम्बर तीन राजापार्क निवासी सिद्धार्थ सिंह (34) को गिरफ्तार कर लिया। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि आरोपी का रेस्टोरेंट बंद हो गया था। वित्तीय संकट होने से वह परेशान चल रहा था।

डीसीपी (ईस्ट) तेजस्वनी गौतम ने बताया कि इस मामले में सांगानेर थाने में तीन मामले दर्ज करवाए गए है। पहला मामला मंदिर पुजारी मनोज ने मूर्ति तोड़फोड़ का करवाया है। दूसरे मामले में पुलिस ने सरकारी सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाने, आगजनी करने का मामला दर्ज कराया है और तीसरा मुकदमा पेट्रोल पम्प मैनेजर रमेश ने दर्ज कराया है, जिसमें पेट्रोल पम्प पर तोड़फोड़ और आग लगाने के प्रयास का मामला दर्ज कराया है।

रेस्टोरेंट बंद होने से चल रहा था परेशान, नशे में की तोड़फोड़

एडिशनल डीसीपी आशाराम चौधरी ने बताया कि सिद्धार्थ ने एक होटल में दोस्त के साथ शराब पी और उसके बाद राजापार्क के लिए रवाना हो गया। रास्ते में उसने श्वानों को खाना खिलाया। इसके बाद मंदिर पहुंचकर पहले वीडियो बनाया और उसके बाद कहा आपने मेरे साथ अच्छा नहीं किया और मूर्तियों को तोड़ दिया।

इसके बाद वह घर चला गया। आरोपी ने बताया कि वह रेस्टोरेंट बंद होने से वह परेशान चल रहा था। इससे वह भगवान से नाराज चल रहा था। इस कारण उसने तोड़फोड़ कर दी। हालांकि घर जाने के बाद उसने मंगेतर को बताया कि उससे बहुत बड़ी गलती हो गई और उसने सांगानेर में मंदिर में तोड़फोड़ कर दी है। दिन में मंगेतर ने बताया कि मंदिर में तोड़फोड़ की वजह से विवाद हो गया है।

यह भी पढ़ें : तेजाजी की प्रतिमा तोड़ने पर सुलगा जयपुर, पुलिस ने किया लाठीचार्ज; जानें किस-किस नेता ने क्या कहा

टायर जलाकर किया प्रदर्शन, बेरीकेड्स तोड़े

इससे पहले मूर्तियां तोड़ने से नाराज लोग टोंक रोड पर बैठ गए और टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन करने लगे। नाराज लोगों ने आस-पास की दुकानों को बंद करवा दिया। इन लोगों का कहना था कि जिसने भी यह घिनौना कृत्य किया है उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाए। भीड़ में आए कुछ उपद्रवी तत्वों ने रोड के बीच में लगे बेरीकेड्स भी तोड़ दिए।

पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो वह पास में स्थित एक पेट्रोल पंप पर घुस गए और आगजनी और तोड़फोड़ का प्रयास किया। स्थिति बेकाबू होती देख पुलिस ने लाठी चार्ज कर दिया। पुलिस ने उपद्रव मचा रहे लोगों को पकड़कर थाने भिजवाया। पुलिस ने 20 लोगों को डिटेन किया है जिनसे पूछताछ की जा रही है।