
आईपीएल क्रिकेट मैच में सट्टा लगा रहा आरोपी गिरफ्तार
जयपुर। जवाहर सर्कल थाना पुलिस ने आईपीएल क्रिकेट मैच में सट्टा लगा रहे एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से एलईडी टीवी, तीन मोबाइल जब्त किए। पुलिस को उसके पास से 1 करोड़ 15 लाख रुपए का हिसाब किताब मिला है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
पुलिस कमिश्नर बीजू जार्ज जोसफ ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी स्वराज जैन नंदपुरी मालवीय नगर का रहने वाला है। थानाप्रभारी विनोद सांखला ने बताया कि 2 अप्रेल को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक नंदपुरी मालवीय नगर में ऑनलाइन सट्टा खेला जा रहा है। इस पर पुलिस ने मकान में दबिश दी तो एक व्यक्ति आईपीएल मैच सुपर जॉइन्ट वर्सेज आरसीबी के बीच चल रहे क्रिकेट मैच पर सट्टा खेलता हुआ दिखा। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से एलईडी टीवी और मोबाइल बरामद कर लिया। इस पूरे मामले में एसआई शेरसिंह, कांस्टेबल लोकेन्द्र और आशाराम की सराहनीय भूमिका रही है।
Published on:
03 Apr 2024 09:25 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
