
जोधपुर में मजदूरों को अफीम की सप्लाई करने जा रहा आरोपी गिरफ्तार
जयपुर। ब्यावर जिला बनने के बाद मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ पहली कार्रवाई पुलिस मुख्यालय क्राइम ब्रांच की टीम की सूचना पर की गई। मंगलवार को एक प्राइवेट ट्रैवल्स बस से पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से एक किलो अफीम बरामद की है। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी जोधपुर में मजदूरी करने वाली लोगों को सप्लाई करने जा रहा था।
अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस अपराध दिनेश एमएन ने बताया कि संगठित अपराधों के खिलाफ स्टेट क्राइम ब्रांच की टीम लगातार कार्रवाई कर रही है। हेड कांस्टेबल महेश की सूचना पर मंगलवार को ब्यावर जिले की सदर थाना पुलिस की टीम ने एक प्राइवेट ट्रैवल्स कंपनी की स्लीपर कोच बस से जोधपुर जा रहे तस्कर शंभू सिंह पुत्र तेज सिंह निवासी गोविंदपुरा थाना पिड़ावा जिला झालावाड़ को गिरफ्तार कर एक किलो उच्च कोटि की अफीम जब्त की।
पूछताछ में आरोपी ने अफीम गांव के ही रहने वाले गोवर्धन राजपूत से लाकर जोधपुर में मजदूरी करने वाले लोगों को देने जाना बताया। फिलहाल थाना पुलिस आरोपी से मादक पदार्थों की खरीद-फरोख्त एवं इनके नेटवर्क के संबंध में गहनता से पूछताछ करने में जुटी है। एडीजी ने बताया कि इस कार्रवाई को सफल बनाने में सीआईडी क्राइम ब्रांच के हेड कांस्टेबल शंकर दयाल शर्मा, कमल सिंह, रामनिवास एवं कांस्टेबल देवेंद्र व चालक विश्राम की विशेष भूमिका रही।
Published on:
08 Aug 2023 11:13 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
