28 विधायकों को धमकी देने का आरोपी अजमेर से दबोचा
-सोशल मीडिया के जरिए जान से मारने की धमकी
-चौहटन विधायक ने की थी शिकायत
-जयपुर पुलिस के किया हवाले
अजमेर। सोशल मीडिया पर प्रदेश के 28 विधायकों को जान से मारने की धमकी देने के आरोपी महाराष्ट्र के नासिक निवासी मोहम्मद यूनुस शेख को दरगाह थाना पुलिस ने रविवार तड़के गिरफ्तार कर जयपुर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। आरोपी के खिलाफ चौहटन (बाड़मेर) विधायक तरुण राय कागा ने चौहटन थाने में मुकदमा दर्ज करवाया था। आरोपी को बाड़मेर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। प्रारंभिक पड़ताल में सामने आया कि यूनुस नौ माह से अजमेर में रह रहा है। उसने दो दिन पहले राज्य के पूर्व व वर्तमान विधायकों को वॉट्सएप पर जान से मारने की धमकी के संदेश भेजे थे।
-कुछ ने देखा नहीं, कुछ ने किया अनदेखा
पुलिस की प्रारंभिक पड़ताल में सामने आया कि 28 से अधिक पूर्व व तत्कालीन विधायकों को भेजे गए मैसेज का अधिकतर पर असर नहीं हुआ। कई ने मैसेज देखा नहीं, कुछ ने देखकर भी अनदेखा कर दिया। जयपुर में मामला सामने आने पर मुख्यालय की टीम शनिवार को सक्रिय हो गई। जयपुर से लोकेशन मिलने के बाद दरगाह थाना पुलिस ने शनिवार रात सर्च अभियान चलाया और तड़के आरोपी को धरदबोचा।
—मांगे साठ लाख रुपए
प्रारंभिक पड़ताल में सामने आया कि यूनुस ने विधायकों को मैसेज के जरिए साठ लाख रुपए की मांग की थी। रकम नहीं पहुंचाने पर जान से मारने की धमकी दी गई। जयपुर पुलिस मामले में गहनता से पड़ताल में जुटी है। पुलिस युवक के स्थानीय संपर्क भी खंगालने में जुटी है।
——–
जयपुर मुख्यालय की सूचना पर एक युवक को अजमेर से पकड़ा है। अजमेर में उसके खिलाफ कोई मामला नहीं था तो उसे जयपुर पुलिस के हवाले कर दिया। प्रारंभिक पड़ताल में आरोपी के खिलाफ बाड़मेर में मुकदमा दर्ज होना सामने आया है।
-कैलाशचंद विश्नोई, एसएचओ दरगाह