11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

अभिनय आनंद है और जीवन भर इस यात्रा का का ही सहभागी रहूंगा: राजेश तैलंग

रवीन्द्र रंगमंच में शुरू हुआ रवीन्द्र रंग संवाद सिनेमा और रंगकर्म के प्रसिद्ध अभिनेता राजेश तैलंग हुए दर्शकों से रूबरू

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Rakhi Hajela

Mar 26, 2021

अभिनय आनंद है और जीवन भर इस यात्रा का का ही सहभागी रहूंगा: राजेश तैलंग

अभिनय आनंद है और जीवन भर इस यात्रा का का ही सहभागी रहूंगा: राजेश तैलंग



जयपुर, 26मार्च
रंगकर्म और सिनेमा के जाने.माने अभिनेता मिर्जापुर फेम राजेश तैलंग के संवाद से रवीन्द्र रंग.संवाद (Ravindra rang samwaad) की शुरुआत हुई। अभिनेता राजेश तैलंग जयपुर में रंग कर्मियों से रूबरू हुए और अपने अपने की यात्रा के बारे में अनुभव साझा किए। उन्होंने कहा कि बचपन में अभिनय को जुनून जैसा नहीं था बस आनंद आता था इसलिए करता था, बाद में धीरे.धीरे रंगकर्म की बारीकियां सीखी और राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय से 3 साल ट्रेनिंग के दौरान जो चीजें सीखी वह आज भी काम आ रही है। वर्तमान दौर अभिनेताओं के लिए बहुत ही बढयि़ा है तरह तरह के किरदार, तरह तरह की कहानियां घड़ी जा रही हैं जिसमें अभिनेताओं को निभाने में लिए बेहतरीन किरदार मिल रहे हैं और उस काम को सरहाने के लिए दर्शक भी हैं। नए निर्देशक कहानी को कहने का नया ढंग लाए है और हमारे आस.पास के किरदारों को, उनके संघर्ष और सपनों को सिनेमा पर रियलिज्म के साथ उतारने का जरूरी और महत्वपूर्ण काम भी हो रहा है। राजेश तैलंग से ये बातचीत रंगकर्मी नवलकिशोर व्यास ने की।
रवीन्द्र रंग.संवाद के इस प्रथम सत्र में जयपुर के कई रंगकर्मियों एवं दर्शकों ने कई प्रश्न किए जिनका काफी गर्मजोशी के साथ राजेश तैलंग ने उत्तर दिए। उन्होंने बताया कि कई साल रंगकर्म करने के बाद राष्ट्रीय नाट्य विधालय से अभिनय की बारीकियां सीखी और दिल्ली.मुम्बई में कई साल रंगकर्म करते भी रहे और अभिनय सिखाते भी रहे।