जयपुर

ड्रग्स माफिया पर कार्रवाई, दो महिलाओं सहित चार तस्कर गिरफ्तार

जयपुर। पुलिस कमिश्नरेट की सीएसटी टीम ने ड्रग्स माफियाओं के खिलाफ जवाहर नगर, ट्रांसपोर्ट नगर, झोटवाड़ा, विद्याधर नगर और जयसिंहपुरा खोर में विशेष अभियान के तहत कार्रवाई की है।

less than 1 minute read
Sep 21, 2023
ड्रग्स माफिया पर कार्रवाई, दो महिलाओं सहित चार तस्कर गिरफ्तार

जयपुर। पुलिस कमिश्नरेट की सीएसटी टीम ने ड्रग्स माफियाओं के खिलाफ जवाहर नगर, ट्रांसपोर्ट नगर, झोटवाड़ा, विद्याधर नगर और जयसिंहपुरा खोर में विशेष अभियान के तहत कार्रवाई की है। अभियान में एनडीपीएस एक्ट में पांच प्रकरण दर्ज कर दो महिला सहित चार तस्करों को गिरफ्तार किया है। एक नाबालिग बालिका को निरूद्व किया है। गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से 3.57 ग्राम स्मैक, 463 ग्राम गांजा और बिक्री की राशि 1 लाख 25 हजार 290 रुपए बरामद किए है।
पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने सुपरविजन में चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत एडिशनल पुलिस कमिश्नर कैलाश चन्द्र विश्नोई के निर्देशन में अवैध नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए एडिशनल डीसीपी क्राइम रानू शर्मा के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था। टीम ने कार्रवाई करते हुए टीला नम्बर 2 कच्ची बस्ती जवाहर नगर निवासी पूनम, कच्ची बस्ती बरकत कॉलोनी झोटवाड़ा निवासी पिंकी सांसी और करधनी निवासी धीरज तिवाड़ी उर्फ मोनू, जयसिंहपुरा खोर निवासी ध्रुवराज प्रधान को गिरफ्तार कर लिया।

Published on:
21 Sept 2023 07:07 pm
Also Read
View All

अगली खबर