जयपुर। ग्रेटर नगर निगम ने शहर में अवैध रूप से चल रही मीट की दुकानों और बूचड़खाना पर कार्रवाई शुरू कर दी है। निगम की पशु प्रबंधन शाखा के फेल होने के बाद खुद महापौर सौम्या गुर्जर को सड़कों पर उतरकर दुकानों को सील करवाया। इस दौरान समिति चेयरमैन अरुण वर्मा भी मौजूद रहे। दरअसल ग्रेटर नगर निगम क्षेत्र के कई इलाकों में बिना लाइसेंस मीट की दुकानें संचालित हो रही हैं। इसे लेकर निगम को लगातार शिकायतें मिल रही थी, लेकिन पशु प्रबंधन शाखा के अधिकारी चुप्पी साधे बैठे थे। जब महापौर को मामले की सूचना मिली तो वो खुद मंगलवार रात को सड़कों पर उतरी और थड़ी मार्केट, मानसरोवर में 7 दुकानों को सील करवाया। महापौर ने चेतावनी दी है कि बिना लाइसेंस लिए दुकानों का संचालन किया तो कार्रवाई के लिए तैयार रहें।