18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गैंगस्टर्स को लाइक, फॉलो किया… हवालात पहुंच गए 2000 लोग

सोशल मीडिया पर अपराधियों का बखान और फॉलो करना युवाओं को भारी पड़ रहा है। इतना ही नहीं हथियारों के साथ फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड करके टशन दिखाने वालों पर भी पुलिस की नजर है।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Kirti Verma

Jun 26, 2023

photo_6109500595724465252_x_1.jpg

जयपुर। सोशल मीडिया पर अपराधियों का बखान और फॉलो करना युवाओं को भारी पड़ रहा है। इतना ही नहीं हथियारों के साथ फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड करके टशन दिखाने वालों पर भी पुलिस की नजर है। प्रदेशभर में ऐसा करने वाले करीब 2000 युवाओं को पुलिस जेल पहुंचा चुकी है, जिनमें से 400 तो जयपुर शहर के ही है। पुलिस का मानना है कि इससे गैंगस्टर्स का खौफ कम हुआ है।

युवा पीढ़ी को बना रहे थे 'हथियार'
पुलिस सूत्रों के मुताबिक गैंगस्टर्स सोशल मीडिया के माध्यम से नाबालिग व युवाओं को अपने गैंग से जोड़ रहे थे। उन्हें नशा, रुपए, कपड़े और बिंदास लाइफ का लालच देकर कई आपराधिक वारदात में शामिल किया। पुलिस ने कार्रवाई शुरू की तो कई युवा अपराध के दलदल में फंसने से बच गए।

यह भी पढ़ें : ईवीएम विश्वास जीतने के लिए चुनाव से पहले दे रही है ‘परीक्षा’


अभियान का दिखा असर
सोशल मीडिया पर हथियार दिखाते हुए स्टेट्स लगाने वाले गैंगस्टर्स व उनके फॉलोअर्स पर पुलिस ने शिकंजा कसने के लिए कुछ माह पहले अभियान चलाया था। पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई के बाद गैंगस्टर्स के फॉलोअर्स कम हो गए और अपराध में भी कुछ हद तक कमी आई है।


सोशल मीडिया पर गैंगस्टर्स को लाइक या फॉलो करने वालों को पकड़ा गया है। कई युवकों ने गलती से गैंगस्टर्स की पोस्ट लाइक की, ऐसे में उनके परिजन को बुलाकर काउंसलिंग करवाने के बाद छोड़ा गया। अब गैंगस्टर्स को लाइक करने वालों की संख्या कम हो गई है।
कैलाशचन्द्र बिश्नोई, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त, जयपुर

यह भी पढ़ें : फूड पॉइजनिंग से 150 से ज्यादा बीमार, शादी एवं प्रसादी में खाने के बाद बिगड़ा स्वास्थ्य