scriptAction on those who upload photos with weapons on social media, Rajasthan News | गैंगस्टर्स को लाइक, फॉलो किया... हवालात पहुंच गए 2000 लोग | Patrika News

गैंगस्टर्स को लाइक, फॉलो किया... हवालात पहुंच गए 2000 लोग

locationजयपुरPublished: Jun 26, 2023 10:08:14 am

Submitted by:

Kirti Verma

सोशल मीडिया पर अपराधियों का बखान और फॉलो करना युवाओं को भारी पड़ रहा है। इतना ही नहीं हथियारों के साथ फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड करके टशन दिखाने वालों पर भी पुलिस की नजर है।

photo_6109500595724465252_x_1.jpg

जयपुर। सोशल मीडिया पर अपराधियों का बखान और फॉलो करना युवाओं को भारी पड़ रहा है। इतना ही नहीं हथियारों के साथ फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड करके टशन दिखाने वालों पर भी पुलिस की नजर है। प्रदेशभर में ऐसा करने वाले करीब 2000 युवाओं को पुलिस जेल पहुंचा चुकी है, जिनमें से 400 तो जयपुर शहर के ही है। पुलिस का मानना है कि इससे गैंगस्टर्स का खौफ कम हुआ है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.