scriptAction : पनियाला क्षेत्र में आयरन स्टोन से भरा ट्रेलर पकड़ा, किया पुलिस के सुपुर्द | Patrika News
जयपुर

Action : पनियाला क्षेत्र में आयरन स्टोन से भरा ट्रेलर पकड़ा, किया पुलिस के सुपुर्द

प्रदेश में अवैध खनन करने वालों के ​खिलाफ खनिज विभाग की सख्ती जारी है। लगातार कार्रवाई कर व दबिश देकर इन्हें पकड़ा जा रहा है, बाजवूद इसके अवैध खननकर्ताओं के हौंसले बुलंद हैं। कोटपूतली जिले के पनियाला क्षेत्र में खनिज विभाग ने एक ऐसे ही मामले को पकड़ा है।

जयपुरMay 21, 2025 / 08:48 am

Mohan Murari

– खनिज विभाग द्वारा अवैध खनन पर लगातार कार्रवाई

जयपुर। प्रदेश में अवैध खनन करने वालों के ​खिलाफ खनिज विभाग की सख्ती जारी है। लगातार कार्रवाई कर व दबिश देकर इन्हें पकड़ा जा रहा है, बाजवूद इसके अवैध खननकर्ताओं के हौंसले बुलंद हैं। कोटपूतली जिले के पनियाला क्षेत्र में खनिज विभाग ने एक ऐसे ही मामले को पकड़ा है।
कोटपूतली-बहरोड़ जिले में खनिज विभाग की टीम ने अवैध खनन के खिलाफ लगातार कार्यवाही करते हुए ग्राम पनियाला क्षेत्र में आयरन स्टोन (लोह खनिज) के अवैध परिवहन में लिप्त एक ट्रेलर को धर दबोचा। जानकारी के अनुसार विभाग को गुप्त सूत्रों से अवैध खनिज परिवहन की सूचना मिली थी। यह ट्रेलर बिना वैध दस्तावेजों के खनिज लेकर जा रहा था। टीम ने मौके पर पहुंचकर ट्रेलर को जब्त कर लिया और उसे पुलिस थाना पनियाला की सुपुर्दगी में सौंप दिया गया। खनिज विभाग की इस आकस्मिक कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध खनन व निर्गमन करने वालों में हड़कंपमच गया। खनिज विभाग के अनुसार अवैध खनन या निर्गमन करने वालों के खिलाफ आगे भी इसी प्रकार की सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

Hindi News / Jaipur / Action : पनियाला क्षेत्र में आयरन स्टोन से भरा ट्रेलर पकड़ा, किया पुलिस के सुपुर्द

ट्रेंडिंग वीडियो