19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इतिहास का आशिक है यह अभिनेता

टीवी सीरियल 'दास्तान-ए-मोहब्बत' के प्रमोशन के लिए जयपुर आए एक्टर शाहबाज खान और तसनीम शेख

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Aryan Sharma

Oct 31, 2018

Jaipur

इतिहास का आशिक है यह अभिनेता

जयपुर . शाहबाज खान बतौर अभिनेता फिल्मों और सीरियल्स दोनों में ही सक्रिय हैं। 'द स्वॉर्ड आॅफ टीपू सुल्तान', 'चंद्रकांता', 'बेताल पच्चीसी' सरीखे टीवी सीरियल्स में काम कर चुके शाहबाज खुद को इतिहास का आशिक कहते हैं। वह इन दिनों टीवी शो 'दास्तान-ए-मोहब्बत' में अकबर का रोल निभा रहे हैं। शो के प्रमोशन के सिलसिले में शाहबाज अपनी को-स्टार तसनीम शेख के साथ पिंकसिटी आए। उन्होंने कहा कि एक्टिंग आसान नहीं होती है। रोज एक किरदार को निभाना, रोज नई इमारत बनाने जैसा है। टीवी पर किरदार कई साल तक निभाए जाते हैं, ऐसे में ये किरदार बॉडी लैंग्वेज में भी उतर जाते हैं।
राजस्थान की खूबसूरती से अच्छी तरह वाकिफ शाहबाज का कहना था, 'राजस्थान मेरा दूसरा घर है। मेरे एक्टिंग कॅरियर की शुरुआत सामोद से हुई। यहां मेरा पहला शो 'द स्वॉर्ड टीपू सुल्तान' शूट हुआ था और लगभग डेढ़ साल तक मैंने यहां लगातार शूट किया। मेरा पहला शो ही ऐतिहासिक कहानी से जुड़ा हुआ था और आज अकबर के किरदार के साथ फिर से हिस्टोरिकल सब्जेक्ट को जी रहा हूं।'

बकौल शाहबाज, अकबर इंडियन फिल्म इंडस्ट्री का सदाबहार किरदार रहा है और अब तक कई नामचीन एक्टर्स ने इसे निभाया है। ऐसे में चैलेंज था कि किरदार के जरिए मैं भी अपनी पहचान बना सकूं। इसके लिए मैंने खूब रिसर्च की। आइन-ए-अकबरी को पढ़ा और अकबर के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी जुटाई। सच कहूं तो मैं इतिहास का आशिक रहा हूं। हिस्ट्री की ज्यादा से ज्यादा जानकारी रखना पसंद करता हूं। शाहबाज ने कहा कि फिल्म और टीवी में ऐतिहासिक तथ्यों से छेड़छाड़ के आरोप लगते हैं। इस पर यही कहूंगा कि सभी को फ्रीडम ऑफ एक्सप्रेशन का हक है, लेकिन किसी भी तबके, ग्रुप और जाति विशेष को तकलीफ पहुंचाने का हक नहीं है।

आॅनलाइन रिसर्च की, फिर समझा किरदार
रुकैया की भूमिका निभा रहीं तसनीम शेख ने बताया, 'अकबर की पहली पत्नी रुकैया थीं और इस किरदार को लेकर रिसर्च करना आसान नहीं था। बुक्स में भी इसकी ज्यादा जानकारी नहीं है। ऐसे में मैंने ऑनलाइन रिसर्च शुरू की और वहां मिले कुछ रेफरेंसेज के आधार पर मैंने इस किरदार को अच्छे से समझा।'