
अभिनेत्री जश्न अग्निहोत्रीः '6 इक्के' के म्यूजिक वीडियो ने मचाया धमाल
अभिनेत्री जश्न अग्निहोत्री की खुशी इस वक्त सातवें आसमान पर है। हाल ही रिलीज हुआ उनका म्यूजिक वीडियो '6 इक्के' सोशल मीडिया पर छा गया है और ऐसे में म्यूजिक वीडियो में अभिनय करने के लिए जश्न अग्निहोत्री की भी बहुत तारीफ हो रही है। ऐसा शायद ही कभी होता है कि रिलीज के चंद घंटों में ही कोई म्यूजिक वीडियो लोकप्रियता हासिल कर चर्चा का विषय बन जाए। मगर ऐसा ही कुछ जश्न अग्निहोत्री के साथ हुआ है। तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो में श्रेयस तलपड़े ने लीड भूमिका निभाई है। इसमें दोनों की केमिस्ट्री देखती ही बन रही है। गौरतलब है कि '6 इक्के' का निर्माण शाहिद अनवर ने किया है और इसे राजीव एस. रूईया ने निर्देशित किया है। इस गाने को स्वाति शर्मा, रुखसार बंधुकिया और बी. शॉ ने आवाज दी है। इस गीत को आरिफ खान और सलीम खान ने लिखा है। वहीं इसमें राज नोस्त्रम ने भी एक अहम किरदार निभाया है।
गौरतलब है कि जश्न अग्निहोत्री इससे पहले भी कई वीडियो में नजर आ चुकी हैं लेकिन जिस तरह '6 इक्के' गाना वायरल हो रहा है, इस बात पर अपन खुशी व्यक्त करते हुए लेकर जश्न कहती हैं, "मुझे अपने नये म्यूज़िक वीडियो के लिए लोगों से जिस तरह का प्यार मिल रहा है, वो मेरे लिए एक बेहद अद्भुत है। मैं इससे बेहद खुश हूं कि लोगों मेरा अंदाज पसंद आ रहा है। इसे इस कदर पसंद करने के लिए मैं सबका शुक्रिया अदा करना चाहती हूं।" बता दें कि जश्न अग्निहोत्री ने अपने फिल्मी कॅरियर की शुरुआत साल 2017-18 में रिलीज हुई फ़िल्म 'इंदु सरकार' से की। वह इसमें एक गाने 'ये पल' में नजर आईं। इसके बाद उन्हें 'जीनियस' और 'इंडिया लॉकडाउन' जैसी फिल्मों में कैमियो में देखा गया। उन्होंने इसके बाद भी अपनी अदाकारी से अपनी एक अलग छाप छोड़ी थी।
'6 इक्के' के बारे में बात करते हुए जश्न अग्निहोत्री कहती हैं, "मेरे लिए इस वीडियो में काम करने का अनुभव किसी फिल्म में काम करने से कम नहीं था और यही वजह थी कि मैंने इसमें काम करने के लिए हामी भरी। इसमें बहुत सारा ड्रामा, एक्शन और ढेर सारा सस्पेंस है जो इसे अनूठा बनाता है। इसमें हर तरह का मसाला है और इसके लिए काम करते हुए मुझे बार-बार इस बात का एहसास हुआ कि मैं किसी फिल्म की शूटिंग कर रही हूं। मेरे लिए इसमें काम करना एक यादगार अनुभव साबित हुआ। आपको जानकर बेहद हैरानी होगी कि इस गाने की शूटिंग शुरू करने से पहले ही मुझे इस बात का एहसास हो गया था कि गाना सुपरहिट होने वाला है। टीम के सभी सदस्यों ने इस पर कड़ी मेहनत की है। एक एक्टर, मॉडल और टीवी होस्ट जश्न अग्निहोत्री इससे पहले अभिनेता आयुष्मान खुराना के साथ 'ऐक्स डिओ' के गाने में नजर आ चुकी हैं। वह प्रिंस नरूला के साथ एक बेहद लोकप्रिय म्यूजिकल वीडियो में भी काम कर चुकी हैं। जश्न अग्निहोत्री ने साल 2018 में रिलीज़ हुई फिल्म 'छन तारा' से पंजाबी फिल्मों में भी डेब्यू किया था जिसमें उन्होंने दोहरी भूमिका निभाई। उन्होंने 'जग्गा जगरावन जोगा' नामक ओटीटी की फिल्म में भी लीड अभिनेत्री के तौर पर काम किया था। साल 2021 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म 'कुत्ते फेल' में भी जश्न अग्निहोत्री ने लीड भूमिका अदा की और इसमें भी वह दोहरी भूमिका में रही। हाल ही रिलीज हुई हॉरर कॉमेडी फिल्म 'ठप्पा' में जश्न अग्निहोत्री ने एक गर्लफ्रेंड का रोल निभाया है जिसमें उनके अभिनय की खूब सराहना हुई।
कई फिल्मों और वीडियो में काम करने के बावजूद जश्न अग्निहोत्री कहती हैं कि उनके लिए '6 इक्के' में श्रेयस तलपड़े के साथ काम करना एक बेहद अनूठा व जादुई किस्म का अनुभव रहा। वह कहती हैं, "एक स्टार होने के बावजूद श्रेयस ने सेट पर हमेशा मेरी मदद की और मुझे उनके साथ काम कर बहुत मजा आया। उनके साथ काम कर मुझे बहुत सीखने को भी मिला। उन्हें सेट पर काम करते हुए देखना एक अलग तरह का अनुभव है और वह एक उम्दा कलाकार भी हैं जो काम में बहुत माहिर है। वह एक नेक-दिल और बेहद विनम्र इंसान हैं। मैं उनके साथ काम करने के अनुभव को कभी भी नहीं भुला पाऊंगी।" उल्लेखनीय है कि जश्न अग्निहोत्री और श्रेयस तलपड़े स्टारर म्यूजिक वीडियो '6 इक्के' को हिंदी के साथ-साथ तमिल और तेलुगू भाषा में भी रिलीज किया गया है।
Published on:
11 Sept 2023 01:05 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
