24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अडानी-अंबानी की उल्टी चाल बना रही है मालामाल

अमरीका में महंगाई दर अगस्त में 8.3% रहने के कारण मंगलवार को अमरीकी शेयर बाजार क्रैश हो गया। नैस्डैक में 5.16% तो डाउ जोंस में 3.94% और एसएंडी 500 इंडेक्स में 4.32 की गिरावट आई। इससे दुनिया के टॉर 10 अमीरों की संपत्ति 44.87 अरब डॉलर यानी 3.56 लाख करोड़ रुपए घट गई। अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस और दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क की संपत्ति में सबसे बड़ी गिरावट आई। दोनों की संपत्ति 18 अरब डॉलर यानी 1.40 लाख करोड़ रुपए घट गई।

2 min read
Google source verification
adani__ambani.jpg

अमरीका में महंगाई दर अगस्त में 8.3% रहने के कारण मंगलवार को अमरीकी शेयर बाजार क्रैश हो गया। नैस्डैक में 5.16% तो डाउ जोंस में 3.94% और एसएंडी 500 इंडेक्स में 4.32 की गिरावट आई। इससे दुनिया के टॉर 10 अमीरों की संपत्ति 44.87 अरब डॉलर यानी 3.56 लाख करोड़ रुपए घट गई। अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस और दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क की संपत्ति में सबसे बड़ी गिरावट आई। दोनों की संपत्ति 18 अरब डॉलर यानी 1.40 लाख करोड़ रुपए घट गई।

Gautam Adani Is The Richest Businessman In Asia:14 साल पहले 15 फीट की दूरी से गौतम अडानी को दिखी थी अपनी मौत

फेसबुक के मार्क जकरबर्ग, गूगल के सर्जे ब्रिन और लैरी पेज के साथ स्टीव बाल्मर की संपत्ति 4 अरब डॉलर से अधिक घटी। दुनिया के टॉप 10 अमीरों में शामिल केवल भारतीय कारोबारी गौतम अडानी और मुकेश अंबानी की संपत्ति बढ़ी। जेफ बेजोस को पीछे छोड़ गौतम अडानी दुनिया के दूसरे सबसे बड़े रईस बन सकते हैं। बेजोस की संपत्ति 150 अरब डॉलर तो अडानी की 147 अरब डॉलर है।

7438 करोड़ रुपए अडानी पावर को चुकाए, जनता से वसूलेंगे

शेयर बाजार गिरे

मंगलवार की तेज गिरावट के बाद बुधवार को अमरीकी बाजार हरे निशान में रहे। भारत समेत दुनियाभर के बाजारों में बड़ी गिरावट आई। सेंसेक्स जहां 224 अंक गिरकर 60,347 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी भी 0.37% गिरकर 18,000 के ऊपर टिकने में कामयाब रहा।

बड़े ग्लोबल बाजारों का ऐसा रहा हाल

नैस्डैक (अमरीका) 0.95%

एफटीएसई (ब्रिटेन) -1.47%

डीएएक्स (जर्मनी) -1.22%

निक्केई (जापान) -2.78%

हैंगसैंग (हॉन्गकॉन्ग) -2.48%

शंघाई कंपोजिट (चीन) -0.80%

सेंसेक्स (भारत) -0.37%

देश में 20% छोटे व मझोले उद्यमों की मालकिन महिलाएं

सूक्ष्म, लघु और मझोले उद्यम (एमएसएमई) में महिला कर्मियों की हिस्सेदारी जहां करीब 24 प्रतिशत है, वहीं देश के करीब 20% एमएसएमई की मालकिन महिलाएं हैं। यह दावा जॉब कंसल्टिंग फर्म सीआइईएल ने अपने रिपोर्ट में दावा किया है। सूक्ष्म, लघु और मझोले उद्यमों में महिलाओं के स्वामित्व के मामले में 23.4% हिस्सेदारी के साथ पश्चिम बंगल टॉप पर है। एमएसएमई में 50%से अधिक नौकरियों के साथ सेल्स, बिजनेस डेेवलपमेंट सेगमेंट में कर्मचारियों की सबसे अधिक मांग है।