
एडीजी हुए 29, पोस्टिंग में सरकार का गणित गड़बड़ाया
ओमप्रकाश शर्मा
जयपुर. पुलिस महकमे में उच्चाधिकारियों की संख्या इतनी हो गई कि उनकी पोङ्क्षस्टग करने के फेर में सरकार चक्कर घिन्नी हो गई। जनवरी में हुई पदोन्नति के बाद एडीजी स्तर के 29 अधिकारी हो गए हैं। इनमें से तीन अधिकारी केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर हैं। अधिकारियों के मुकाबले पद कम हुए तो अब कई शाखाओं के विभाजन करने पड़े। इसके तहत इंटेलीजेंस और पीएंडडब्ल्यू (आयोजना एवं कल्याण) शाखा में दो-दो एडीजी लगाए गए हैं। नव पदोन्नत डीजी जंगा श्रीनिवासराव को ट्रेनिंग व रवि प्रकाश मेहरड़ा को सिविल राइड में पोस्टिंग के साथ वहां पहले तैनात एडीजी स्तर के अधिकारियों को यथावत रखा
गया है।
एक दिन पहले आई तबादला सूची में पी.रामजी को एडीजी सिक्योरिटी के पद पर लगाया है। यहां इससे पहले आईजी स्तर के अधिकारी की तैनाती रही है, जो एडीजी एंटेलीजेंस के अधीन रहता है। इसी तरह आयोजन एवं कल्याण शाखा का विभाजन कर बिपिन कुमार पांडे को एडीजी कल्याण के पद पर लगाया है।
डीजी काडर में एक और पद स्वीकृत
प्रदेश में डीजी काडर के लिए एक और पद स्वीकृत किया गया है। इसके साथ ही अब डीजी की काडर पोस्ट तीन हो गई है। ऐसे में अब छह डीजी बनाए जाने की स्वीकृति मिली है। उल्लेखनीय है कि पहले डीजी काडर के दो ही पद थे। ऐसे में काडर और एक्स काडर मिलाकर चार पद ही स्वीकृत थे। इस संख्या को देखते हुए ही जनवरी में जंगा श्रीनिवासराव व रवि प्रकाश मेहरड़ा को पदोन्नत नहीं किया गया था। तीसरा पद स्वीकृत होने पर उन्हें पदोन्नत किया गया है। हालांकि अभी तक उन्हें इस पद के समकक्ष पे-स्केल नहीं मिली है।
दो आईपीएस संभालेंगे शहर की यातायात व्यवस्था: शहर की यातायात व्यवस्था अब दो आईपीएस संभालेंगे। ट्रैफिक डीसीपी प्रहलाद कृष्णिया के अलावा अतिरिक्त आयुक्त पद पर डॉ. रामेश्वर ङ्क्षसह को लगाया है। वहीं लंबे समय से खाली पड़े डीसीपी क्राइम पद पर ज्येष्ठा मैत्रयी को लगाया है। कमिश्नरेट में डीसीपी नॉर्थ राशी डोगरा व डीसीपी वेस्ट वंदिता राणा सहित तीन महिला आईपीएस हैं।
केन्द्र में प्रतिनियुक्ति की राह खुली
डीजी राजीव शर्मा के लिए प्रतिनियुक्ति की राह खुल गई। उनका केंद्र में डीजी पद के लिए दस फरवरी को एम्पैनलमेंट हो गया है। वे आरपीए में एडीजी के तौर पर पदस्थापित किए गए थे। डीजी पद पर पदोन्नत होने के बाद भी सरकार ने उनका पदस्थापन नहीं बदला।
कमिश्नर का सरकार के साथ पांचवां साल
जयपुर कमिश्नर पद पर आनंद श्रीवास्तव ने चार साल पूरे कर लिए हैं। उनका पदस्थापन दिसम्बर 2018 में हुआ था। सरकार की तरह उनका कमिश्नर के पद पर यह पांचवां साल है। माना जा रहा है उनका कार्यकाल विधानसभा चुनावों तक जारी रहेगा।
Published on:
15 Feb 2023 08:05 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
