एचसीजी कैंसर सेंटर और वोटफा की ओर से सेमिनार का आयोजन
‘हेल्थ फॉर वीमेन’ थीम पर हुआ सेमिनार का आयोजन
महिलाओं में कैंसर और उसके इलाज की जागरुकता पर हुई बात
जयपुर।
महिलाएं घर की नींव होती हैं और परिवार की देखभाल में वे अक्सर अपना ध्यान रखना भूल जाती हैं। ये एक परिवार की जिम्मेदारी होती है कि वो अपने घर की महिलाओं के स्वास्थ्य का खास ध्यान रखें। साथ ही हर महिला को साल का एक दिन अपना पूरा चेकअप और मेडिकल स्क्रीनिंग के लिए निकालना चाहिए। ये कहना था बॉलीवुड अभिनेत्री अदिति गोवित्रिकर का। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर एचसीजी कैंसर सेंटर और ‘वीमन ऑफ द फ्यूचर अवॉर्ड’ की ओर से महिला स्वास्थ्य विषयों पर सेमिनार का आयोजन किया गया। इस दौरान अदिति गोवित्रिकर गेस्ट सेलिब्रिट, कांग्रेस लीडर ज्योति खंडेलवाल, कालबेलिया डांसर पदमश्री गुलाबी सपेरा, बीजेपी लीडर सुमन शर्मा , एचसीजी कैंसर सेंटर के सीओओ डॉ. भरत राजपुरोहित, कैंसर विशेषज्ञ डॉ. नरेश सोमानी, कैंसर विशेषज्ञ डॉ. मनीष चौमाल, वोटफा ब्रांड ओनर स्वीटी सोनी व अजित सोनी सहित कई गणमान्य महिलाओं ने शिरकत की।
‘हेल्थ फॉर वीमेन’ थीम पर आयोजित हुई इस सेमिनार में महिलाओं में कैंसर की जागरुकता पर चर्चा की। सेमिनारर में 200 से अधिक महिलाओं, कैंसर पीडि़त और कैंसर सर्वाइवर महिलाओं ने कैंसर विशेषज्ञ के साथ सवाल.जवाब सेशन में कैंसर से जुड़ी जानकारी ली। साथ ही पूरे शहर से आई गणमान्य महिलाओं को विभिन्न क्षेत्रों में उनके उत्तीर्ण योगदान के लिए सरहाना के रूप में मोमेंटो दिया। इस मौके पर कैंसर विजेता मीनू गुलाटी ने अपने कैंसर पर जीत के बारे में बताया।
स्वीटी सोनी से चर्चा के दौरान डॉ. भरत राजपुरोहित ने बताया कि महिलाओं के लिए कैंसर के जल्द पहचान के लिए कई जांचें जरूरी होती हैं। बदलते वक्त के साथ महिलाओं में इस लेकर जागरूकता बढ़ी है मगर फिर भी रोजमर्रा के जीवन की दौड़ भाग में अक्सर वे अपने लिए जरूरी जांचे करवाना भी भूल जाती हैं।