
सिम्स में एडवांस्ड हेमोडायलिसिस यूनिट शुरू
अहमदाबाद. मरेंगो सिम्स अस्पताल ने किडनी की बीमारी के रोगियों में नई आशा जगाने के लिए एक एडवान्स्ड हेमोडायलिसिस युनिट की शुरुआत की है। एडवान्स्ड हेमोडायलिसिस यूनिट डॉ. सिद्धार्थ मावाणी, डॉ. मयूर पाटिल, कन्सल्टन्ट नेफ्रोलॉजिस्ट, मरेंगो सिम्स अस्पताल, डॉ. पंकज शाह और डॉ. रेचल शाह के विशेषज्ञ मार्गदर्शन में काम करेगी। किडनी की विफलता के रोगियों की देखभाल के लिए मौजूदा सुविधा को मजबूत करने के लिए, अस्पताल स्वास्थ्य सुविधा के परिसर में एक नए, बड़े और बेहतर हेमोडायलिसिस यूनिट के साथ आया है। अस्पताल ने अस्पताल में 45000 से अधिक डायलिसिस देखे हैं और अब तक 54 किडनी प्रत्यारोपण किए हैं। नया सेन्टर 12 डायलिसिस स्टेशनों के साथ एक अस्पताल-आधारित यूनिट है। मरेंगो सिम्स अस्पताल के डा. मावाणी ने बताया कि हम जिन सेवाओं की पेशकश करते हैं उनमें हेमोडायलिसिस, मेइन्टेनन्स एचडी, गंभीर रूप से बीमार आईसीयू रोगियों में डायलिसिस- एसएलईडी (निरंतर कम दक्षता डायलिसिस), एससीयूएफ (धीमी निरंतर अल्ट्राफिल्ट्रेशन), सीआरआरटी (निरंतर रीनल रिप्लेसमेंट थेरेपी), विषाक्तता के मामलों में डायलिसिस, पेरिटोनियल डायलिसिस और प्लास्मफेरेसिस शामिल हैं।
Published on:
21 Apr 2023 12:20 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
